अजमेर. शहर कृष्ण के भक्ति में डूबा हुआ नजर आया. तो वहीं सभी मंदिरों में हरे राम हरे कृष्णा हरे हरे से गूंज उठे जो रात 12 बजे मंदिरों और घरों में शंकर घड़ियाल बजाकर नंदलाल का जन्मोत्सव मनाया गया. लोगों ने पूजा अर्चना की तो वहीं नगर के विभिन्न स्थानों पर मनमोहक झांकियां सजाई गई झांकियों का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का ताता रात्रि 12 बजे तक बना रहा.
आजाद पार्क में नगर निगम के तत्वाधान में मनमोहक झांकियां सजाई गई जिसमें नंद गांव में माखन खाते कन्हैया, यमुना पास ले जाते वासुदेव, गोपियों के संग रास रचाते गोविंदा ,सहित कई झांकियां सजाई गई नगर निगम की ओर से अधिकृत जयश्री इवेंट द्वारा कृष्ण -राधा रासलीला, शिव तांडव ,महाकाली अभिषेक व कृष्ण के दर्शन अलग अलग रूपो में कराए गए.
यह भी पढ़ें. अजमेरः गर्भवती महिला के बच्चे की मौत पर परिजनों का अस्पताल में हंगामा...चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप
वही डिग्गी बाजार से मंदिरों में भी श्रीकृष्ण की झांकियों को सजाया गया. जहां लोगों का ताता देखने को मिला शहर के काफी मंदिरों में कृष्ण की लीलाएं देखने को मिली.कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर कृष्ण के द्वारा की गई रासलीला को दर्शाया गया वही मीरशाह अली कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में भी लड्डू गोपाल की झांकी को सजाया गया.शिव परिवार का मनमोहक श्रंगार किया गया. रात्रि 12 बजे पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.