उदयपुर. शहर की सेजल शर्मा ने शुक्रवार को मुंबई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बता दें कि सेजल टीवी अदाकारा है और कई टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज में काम कर चुकी है. वहीं शनिवार को उदयपुर में सेजल का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस को सेजल की लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसके आधार पर पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार उदयपुर निवासी टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने मुंबई में अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सेजल के शव के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है. उसमें सेजल ने पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में होने की बात लिखी है. बताया जा रहा है कि सेजल की प्रोफेशनल जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था. ऐसे में उनकी आत्महत्या का कारण निजी जिंदगी से जुड़े हो सकते हैं.
सेजल की मौत की सूचना मिलने के बाद जहां उनके परिवार में गम का माहौल है तो वहीं उनके प्रशंसक काफी परेशान है कि आखिर उनकी सेजल ने किस मजबूरी में आत्महत्या के रास्ते को चुना. बता दें कि सेजल पहले उदयपुर में फैशन फोटोग्राफी और मॉडलिंग करती थी. जिसके बाद में उनकी एक्ट्रेस बनने की चाहत ने उन्हें मुंबई की ओर खींच लिया. सेजल ने टीवी सीरियल और कई वेब सीरीज में काम किया है.
पढ़ेंः विवाहिता ने लगाई फांसी, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
बता दें कि सेजल शर्मा एक मध्यमवर्गीय परिवार से जुड़ी थी. मुंबई जाकर एक्टिंग करना और उसके लिए अपने माता-पिता को तैयार करना सेजल के लिए बेहद मुश्किल था, लेकिन वह स्वतंत्र होकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ जीना चाहती थी. उनके पारिवारिक मित्रों ने बताया कि मुंबई जाने के बाद से सेजल ने कभी भी अपने परिवार से आर्थिक मदद नहीं ली. वहीं शनिवार को उदयपुर में सेजल का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में उनके परिजनों के साथ प्रशंसक भी शामिल हुए. लेकिन सभी के मन में अब भी सेजल की आत्महत्या को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.