उदयपुर/झुंझुनूं. भाजपा के 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम के तहत उदयपुर और झुंझुनूं के भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का पीएम नरेंद्र मोदी के साथ संवाद हुआ. में सभी शहरों की तरह उदयपुर और झुंझुनूं के भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में भी कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
उदयपुर में 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम अटल सभागार में आयोजित हुआ. उदयपुर में राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद अर्जुन लाल मीणा और महापौर चंद्र सिंह कोठारी समेत भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कार्यक्रम किया.
वहीं, झुंझुनूं में 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चूरू से झुंझुनूं आए. उन्होंने झुंझुनूं के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ इस प्रोग्राम में शिरकत की.
भाजपा कार्यकर्ताओं की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौकीदार का एक नया स्वरूप निकाला है, जिसका मतलब है कि जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं, आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाएं और बुराई के खिलाफ आवाज उठाएं. देश में भ्रष्टाचार और अन्य गुनाहों को आंख मूंदकर ना स्वीकार करे.
जाहिर है, इस कार्यक्रम के जरिए से भाजपा कांग्रेस के नारे 'देश का चौकीदार चोर है' का जवाब जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. देखना होगा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का 'मैं भी चौकीदार' मुहिम से कितना फायदा भाजपा को मिल पाता है.