ETV Bharat / city

दलित बच्चियों ने खाना परोसा तो कुक ने फिकवाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जालोर में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत का मामला अभी थमा नहीं है. इस बीच उदयपुर के गोगुंदा में एक सरकारी स्कूल में दलित छात्राओं की ओर से खाना परोसने से नाराज कुक ने खाना फिकवा दिया. इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Police Arrested Cook of Government School
दलित बच्चियों ने खाना परोसा तो कुक ने फिकवाया
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 10:58 PM IST

उदयपुर. जालोर में शिक्षक की पिटाई से दलित बच्चे की मौत का मामला अभी थमा नहीं है. इस बीच उदयपुर में दलित बच्चियों की ओर से (Allegations of Discrimination With Dalit Girls) खाना परोसने पर खाना फिकवाने का मामला सामने आया है. यह मामला उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र के भारोडी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है.

स्कूल की दलित छात्रा डिंपल मेघवाल और नीमा मेघवाल ने स्कूल की कुक लालूराम गुर्जर पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए खाना परोसने पर खाना फिकवाने आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर दोनों ने कुक के खिलाफ गोगुंदा थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, इस मामले में सीओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि (Police Arrested Cook of Government School) स्कूल के कुक लालूराम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें : जालोर में दलित छात्र की मौत का मामला, अपनों से घिरी गहलोत सरकार

उसके खिलाफ स्कूल की दो बालिकाओं ने भेदभाव करने और खाना परोसने पर फिकवाने का आरोप लगाया था. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि कुछ बच्चे खाना खा रहे थे. ऐसे में उन बच्चों को यह दोनों बच्चियां खाना परोसने लगीं. इसे लेकर उसने आपत्ति की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि डिंपल और नीमा सातवीं और आठवीं कक्षा की छात्राएं हैं.

पढ़ें : पाली में शिक्षक ने दलित छात्र को पीटा, गंभीर हालत में भर्ती

इस पूरे मामले को लेकर छात्रा डिंपल मेघवाल और नीमा मेघवाल ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल में भोजन के समय कुछ बच्चे खाना खा रहे थे. इस दौरान वे अपने साथी बच्चों को खाना परोस रही थीं. उनके खाना परोसे जाने से नाराज होकर कुक लालूराम गुर्जर उनके साथ गाली-गलौच करने लगा. साथ ही जातिवाद पर उतर आया. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

उदयपुर. जालोर में शिक्षक की पिटाई से दलित बच्चे की मौत का मामला अभी थमा नहीं है. इस बीच उदयपुर में दलित बच्चियों की ओर से (Allegations of Discrimination With Dalit Girls) खाना परोसने पर खाना फिकवाने का मामला सामने आया है. यह मामला उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र के भारोडी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है.

स्कूल की दलित छात्रा डिंपल मेघवाल और नीमा मेघवाल ने स्कूल की कुक लालूराम गुर्जर पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए खाना परोसने पर खाना फिकवाने आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर दोनों ने कुक के खिलाफ गोगुंदा थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, इस मामले में सीओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि (Police Arrested Cook of Government School) स्कूल के कुक लालूराम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें : जालोर में दलित छात्र की मौत का मामला, अपनों से घिरी गहलोत सरकार

उसके खिलाफ स्कूल की दो बालिकाओं ने भेदभाव करने और खाना परोसने पर फिकवाने का आरोप लगाया था. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि कुछ बच्चे खाना खा रहे थे. ऐसे में उन बच्चों को यह दोनों बच्चियां खाना परोसने लगीं. इसे लेकर उसने आपत्ति की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि डिंपल और नीमा सातवीं और आठवीं कक्षा की छात्राएं हैं.

पढ़ें : पाली में शिक्षक ने दलित छात्र को पीटा, गंभीर हालत में भर्ती

इस पूरे मामले को लेकर छात्रा डिंपल मेघवाल और नीमा मेघवाल ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल में भोजन के समय कुछ बच्चे खाना खा रहे थे. इस दौरान वे अपने साथी बच्चों को खाना परोस रही थीं. उनके खाना परोसे जाने से नाराज होकर कुक लालूराम गुर्जर उनके साथ गाली-गलौच करने लगा. साथ ही जातिवाद पर उतर आया. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.