उदयपुर. जिले के गोगुंदा पुलिस थाना की टीम ने अवैध रूप से डोडा चूरा (पोस्त) तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई की ओर से अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ेंः 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव की तारीखों की आज हो सकती है घोषणा, निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी
जिसके तहत गोगुंदा पुलिस टीम की ओर से क्षेत्र के सेमटाल मोड़ पर लोकल और स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए नाकाबंदी की गई थी. तभी दोहराने नाकाबंदी पिंडवाड़ा रोड की तरफ से एक कार आई जिसे चेक करने के लिए रुकने का इशारा किया गया तो कार चालक कार को तेजी से भगाने के प्रयास में बैरिकेड को टक्कर मारने से गाड़ी मौके पर ही रुक गई. जिसके बाद पुलिस टीम ने चालक को पकड़ लिया.
चालक ने अपना नाम नरपत सिंह निवासी सूरत का बताया. वहीं, पुलिस ने जब तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टों के अंदर करीब 1 लाख का कुल 29 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम डोडा मिला. जिस पर उक्त अवैध मादक पदार्थ और घटना में इस्तेमाल किए गए कार को जप्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पुलिस गिरफ्तार चालक से मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है.