ETV Bharat / city

करवा चौथ 2019: श्रीगंगानगर में नवविवाहिताओ में श्रृंगार की खरीददारी को लेकर मची होड़

करवा चौथ के एक दिन पहले श्रीगंगानगर के बाजार में नवविवाहिताओ में श्रृंगार की खरीददारी को लेकर होड़ मची रही. करवाचौथ की तैयारी के लिए व्रत रखने वाली सुहागिनों ने कुंभकारों की दुकानों से मिट्टी के बर्तन और करवे खरीदे. वहीं, महिलाओं ने कम रेंज में हल्की और महीन कारीगरी की मैचिंग ज्वैलरी की खरीदारी की.

श्रीगंगानगर करवा चौथ न्यूज , Sriganganagar Karva Chauth News
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 3:24 AM IST

श्रीगंगानगर. करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है. सुहागिन महिलाएं इस दिन श्रृंगार करके तैयार होती है और पति की लंबी उम्र की कामना करती है. श्रीगंगानगर जिले में करवा चौथ पर महिलाएं तरह-तरह की तैयारियां कर रही हैं. पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां की महिलाएं करवा चौथ पर श्रृंगार पर विशेष ध्यान देती हैं. इस दिन महिलाएं सज-धज कर मेहंदी व पूजा की थाल सजाती हैं. यही नहीं व्रत रखने वाली महिलाएं नृत्य, खेल और कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करती हैं.

श्रृंगार की खरीददारी को लेकर मची होड़

करवा चौथ के एक दिन पहले श्रीगंगानगर के बाजार में नवविवाहिताओ में श्रृंगार की खरीददारी को लेकर होड़ मची रही. इसके चलते शहर के गोल बाजार, अंबेडकर चौक, दुर्गा मंदिर एरिया आदि जगहों पर श्रृंगार सामग्री, करवे, बर्तन, साड़ियों, सूट व लहंगों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही. बता दें कि करवाचौथ की तैयारी के लिए व्रत रखने वाली सुहागिनों ने कुंभकारों की दुकानों से मिट्टी के बर्तन और करवे खरीदे.

पढ़ें- करवा चौथ 2019ः जयपुर में सजने लगी है सजना के नाम की मेहंदी

वहीं, महिलाओं ने कम रेंज में हल्की और महीन कारीगरी की मैचिंग ज्वैलरी की खरीदारी की. इसके अलावा सोने के ब्रेसलेट और कानों में लटकने वाले बूंदे भी खरीदे हैं. महिलाओं ने श्रृंगार सामग्री, करवे, बर्तन, साड़ियों, सूटों के लहंगों के दुकानों पर जमकर खरीदारी की.

करवा चौथ पर महिलाओं में मेहंदी को लेकर भी काफी क्रेज देखने को मिलता है. शहर के अलग-अलग एरिया में महिलाओं व युवतियों में कई तरह की डिजाइन की मेहंदी लगाने को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली. उधर बाजार में 400 रुपये से लेकर 5100 रुपए तक में दोनों हाथों पर मेहंदी लगाई गई.

बता दें कि गुरुवार को शहर के कई मंदिरों व दूसरे स्थानों पर करवा चौथ व्रत कथा का आयोजन होगा. जहां विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना के साथ करवा चौथ व्रत महाकथा शुरू होगी. वहीं, करवा क्वीन प्रतियोगिता के तहत सबसे सुंदर सजकर आने वाली महिला को सम्मानित किया जाएगा. करवा चौथ के एक दिन पहले बुधवार को शहर के बाजार में महिलाओं की ज्यादा तो भीड़ नहीं दिखी लेकिन महिलाओं ने व्रत से पहले खरीददारी की थी.

पढ़ें- करवाचौथ 2019ः करवाचौथ पर्व पर महिलाओं के सोलह शृंगार के समानों ने बढ़ाई बाजारों की रौनक

पंचायत समिति श्रीगंगानगर में कार्यरत शैली परुथी बताती है कि करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है. हर लड़की शादी के बाद करवा चौथ का व्रत रखती है. इस दिन महिलाएं शाम से रात तक भूखी प्यासी रहकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती है. महिलाएं ज्वेलरी से लेकर प्रत्येक समान खरीदारी करके सज धज कर तैयार होती है.

श्रीकरणपुर में तैनात कॉलेज प्रोफेसर रूपाली सैनी बताती है कि महिलाएं करवा चौथ के दिन बहुत तैयारियां करती है. विशेषकर ड्रेस कोड को लेकर महिलाएं काफी तैयारी करती है. रुपाली की मानें तो पंजाब से लगता पंजाबी कल्चर में समाया श्रीगंगानगर जिले में करवाचौथ के दिन महिलाएं कुछ खास नजर आती है.

श्रीगंगानगर. करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है. सुहागिन महिलाएं इस दिन श्रृंगार करके तैयार होती है और पति की लंबी उम्र की कामना करती है. श्रीगंगानगर जिले में करवा चौथ पर महिलाएं तरह-तरह की तैयारियां कर रही हैं. पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां की महिलाएं करवा चौथ पर श्रृंगार पर विशेष ध्यान देती हैं. इस दिन महिलाएं सज-धज कर मेहंदी व पूजा की थाल सजाती हैं. यही नहीं व्रत रखने वाली महिलाएं नृत्य, खेल और कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करती हैं.

श्रृंगार की खरीददारी को लेकर मची होड़

करवा चौथ के एक दिन पहले श्रीगंगानगर के बाजार में नवविवाहिताओ में श्रृंगार की खरीददारी को लेकर होड़ मची रही. इसके चलते शहर के गोल बाजार, अंबेडकर चौक, दुर्गा मंदिर एरिया आदि जगहों पर श्रृंगार सामग्री, करवे, बर्तन, साड़ियों, सूट व लहंगों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही. बता दें कि करवाचौथ की तैयारी के लिए व्रत रखने वाली सुहागिनों ने कुंभकारों की दुकानों से मिट्टी के बर्तन और करवे खरीदे.

पढ़ें- करवा चौथ 2019ः जयपुर में सजने लगी है सजना के नाम की मेहंदी

वहीं, महिलाओं ने कम रेंज में हल्की और महीन कारीगरी की मैचिंग ज्वैलरी की खरीदारी की. इसके अलावा सोने के ब्रेसलेट और कानों में लटकने वाले बूंदे भी खरीदे हैं. महिलाओं ने श्रृंगार सामग्री, करवे, बर्तन, साड़ियों, सूटों के लहंगों के दुकानों पर जमकर खरीदारी की.

करवा चौथ पर महिलाओं में मेहंदी को लेकर भी काफी क्रेज देखने को मिलता है. शहर के अलग-अलग एरिया में महिलाओं व युवतियों में कई तरह की डिजाइन की मेहंदी लगाने को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली. उधर बाजार में 400 रुपये से लेकर 5100 रुपए तक में दोनों हाथों पर मेहंदी लगाई गई.

बता दें कि गुरुवार को शहर के कई मंदिरों व दूसरे स्थानों पर करवा चौथ व्रत कथा का आयोजन होगा. जहां विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना के साथ करवा चौथ व्रत महाकथा शुरू होगी. वहीं, करवा क्वीन प्रतियोगिता के तहत सबसे सुंदर सजकर आने वाली महिला को सम्मानित किया जाएगा. करवा चौथ के एक दिन पहले बुधवार को शहर के बाजार में महिलाओं की ज्यादा तो भीड़ नहीं दिखी लेकिन महिलाओं ने व्रत से पहले खरीददारी की थी.

पढ़ें- करवाचौथ 2019ः करवाचौथ पर्व पर महिलाओं के सोलह शृंगार के समानों ने बढ़ाई बाजारों की रौनक

पंचायत समिति श्रीगंगानगर में कार्यरत शैली परुथी बताती है कि करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है. हर लड़की शादी के बाद करवा चौथ का व्रत रखती है. इस दिन महिलाएं शाम से रात तक भूखी प्यासी रहकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती है. महिलाएं ज्वेलरी से लेकर प्रत्येक समान खरीदारी करके सज धज कर तैयार होती है.

श्रीकरणपुर में तैनात कॉलेज प्रोफेसर रूपाली सैनी बताती है कि महिलाएं करवा चौथ के दिन बहुत तैयारियां करती है. विशेषकर ड्रेस कोड को लेकर महिलाएं काफी तैयारी करती है. रुपाली की मानें तो पंजाब से लगता पंजाबी कल्चर में समाया श्रीगंगानगर जिले में करवाचौथ के दिन महिलाएं कुछ खास नजर आती है.

Intro:श्रीगंगानगर : करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है। सुहागिन महिलाएं इस दिन श्रंगार करके तैयार होती है ओर पति की लंबी उम्र की कामना करती है। पंजाब से लगते श्रीगंगानगर जिले में करवा चौथ पर महिलाएं तरह-तरह की तैयारियां करती है। पंजाबी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां की महिलाएं करवा चौथ पर श्रंगार पर विशेष ध्यान देती है। इस दिन महिलाएं सज धज कर मेहंदी व पूजा की थाल सजाती है।यही नहीं व्रत रखने वाली महिलाएं नृत्य,खेल और कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करती है। इस दिन कोई स्पेशल ड्रेस डिजाइन तो कोई मेहंदी में पिया का नाम रखती है।



Body:करवा चौथ के एक दिन पहले श्रीगंगानगर के बाजार में नवविवाहिताओ में श्रंगार को लेकर होड़ मची रही। इसके चलते शहर के गोल बाजार,अंबेडकर चौक,दुर्गा मंदिर एरिया आदि जगहों पर श्रृंगार सामग्री, करवे,बर्तन, साड़ियों,सूट व लहंगों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। करवाचौथ की तैयारी के लिए व्रत रखने वाली सुहागिनों ने कुंभकारों की दुकानों से मिट्टी के बर्तन करवे व बर्तन खरीदे। वही महिलाओं ने कम रेंज में हल्की और महीन कारीगरी की मैचिंग ज्वैलरी की खरीदारी की। इसके अलावा सोने के ब्रेसलेट और कानों में लटकने वाले बूंदे भी खरीदे हैं। महिलाओं ने श्रृंगार सामग्री,करवे,बर्तन,साड़ियों,सूटों के लहंगों के दुकानों पर जमकर खरीदारी की। करवा चौथ पर महिलाओ में मेहंदी को लेकर भी काफी क्रेज देखने को मिलता है। शहर के अलग-अलग एरिया में महिलाओं व युवतियों में कई तरह की डिजाइन की मेहंदी लगाने को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली।उधर बाजार में 400 रुपये से लेकर 5100 रुपए तक में दोनों हाथों पर मेहंदी लगाई गई।गुरुवार को शहर के कई मंदिरों व दूसरे स्थानों पर करवा चौथ व्रत कथा का आयोजन होगा। जहां विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना के साथ करवा चौथ व्रत महाकथा शुरू होगी। करवा क्वीन प्रतियोगिता के तहत सबसे सुंदर सजकर आने वाली महिला को सम्मानित किया जाएगा। करवा चौथ के एक दिन पहले बुधवार को शहर के बाजार में महिलाओं की ज्यादा तो भीड़ नही दिखी लेकिन महिलाओं ने व्रत से पहले खरीददारी की थी। पंचायत समिति श्रीगंगानगर में कार्यरत शैली परुथी बताती है कि करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है। हर लड़की शादी के बाद करवा चौथ का व्रत रखती है। इस दिन महिलाएं शाम से रात तक भूखी प्यासी रहकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती है। महिलाएं ज्वेलरी से लेकर प्रत्येक समान खरीदारी करके सज धज कर तैयार होती है। श्रीकरणपुर में तैनात कॉलेज प्रोफेसर रूपाली सैनी बताती है कि महिलाएं करवा चौथ के दिन बहुत तैयारीया करती है। विशेषकर ड्रेस कोड को लेकर महिलाएं काफी तैयारी करती है। रुपाली की माने तो पंजाब से लगता पंजाबी कल्चर में समाया श्रीगंगानगर जिले में करवाचौथ के दिन महिलाएं कुछ खास नजर आती है।

बाइट : शैली परुथी,कर्मचारी
बाइट : सुनीता,गृहणी
बाइट : रुपाली सैनी,कॉलेज प्रोफेशर



Conclusion:करवा चौथ स्पेशल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.