ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर: नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी शुरू, लिए जा रहे प्रत्याशियों के आवेदन

श्रीगंगानगर में होने वाले नगर पालिका चुनावों को लेकर भाजपा की ओर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चुनावों को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता बैठक कर रहे हैं. वहीं भाजपा की ओर से प्रत्याशियों के नामांकन लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

श्रीगंगानगर में चुनाव, श्रीगंगानगर में भाजपा, Sriganganagar Municipality Election
निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 1:30 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले की 8 नगर पालिकाओं में चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 23 नवंबर से शुरू हो जाएगी. इसके लिए भाजपा व कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. दोनों पार्टियों की ओर से नगर पालिका क्षेत्रों में जाकर बैठक की जाने लगी है. भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के बुधवार से नामांकन लेने शुरू कर दिए है. संभावित प्रत्याशियों को पालिका क्षेत्र के मंडल, अध्यक्षों की कमेटियों के समक्ष आवेदन करने होंगे.

निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

वहीं कांग्रेस ने अभी तक चुनाव प्रभारी नहीं लगाए हैं. कांग्रेस की तरफ से विधायक और विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशी ही चुनाव गतिविधियां संचालित कर रहे हैं. रायसिंहनगर, गजसिंहपुर, केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, अनूपगढ़, श्रीविजयनगर, सादुलशहर और पदमपुर में चुनावी रंगत परवान पर आती दिखाई दे रही है. चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों ने भी चुनावी गतिविधियां शुरू कर दी है. अनूपगढ़, केसरीसिंहपुर और पदमपुर में भाजपा और कांग्रेस की बैठक हो चुकी हैं.

बुधवार को श्रीविजयनगर और रायसिंहनगर में भाजपा की बैठक हुई. कांग्रेस की 17 नवंबर को पूर्व निर्धारित बैठक स्थगित हो चुकी है. बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है. सादुल शहर में कांग्रेस की बैठक हो चुकी है और भाजपा की 19 नवंबर को बैठक कर चुनाव की तैयारियां पर चर्चा की जाएगी.

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सहारण व नगर परिषद के पूर्व सभापति जगदीश जांदू के अनुसार पार्टी ने अभी तक जिले में पालिका चुनाव के लिए प्रभारी घोषित नहीं किया है. पालिका क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां की जा रही है. वहीं भाजपा ने नगर पालिका चुनाव में वार्ड पार्षद की टिकट के लिए आवेदन फार्म जारी कर दिया है. इसमें उम्मीदवार की जानकारी पार्टी के सदस्यता संगठन में वर्तमान जिम्मेदारी और चुनाव लड़ने का विवरण, शहरी निकाय में बकाया से संबंधी जानकारी मांगी गई है.

ये पढ़ें: पंजाब में 11Kg हेरोइन तस्करी मामले में BSF जवान के साथ श्रीगंगानगर के 2 तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि भाजपा के टिकट के लिए खुद के अलावा तीन अन्य कार्यकर्ताओं के नाम भी देगें होंगे. दो पुराने कार्यकर्ताओं के प्रस्ताव बनने पर भी आवेदन किया जा सकेगा. भाजपा के जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के अनुसार 21 नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे. इसके बाद पहले नगर पालिका क्षेत्र और फिर इसके बाद प्रदेश भाजपा स्तर पर टिकटों के पैनल पर विचार विमर्श होगा. परस्पर सहमति से ही टिकटों की घोषणा होगी. भाजपा आवेदन में दावेदार से अंडरटेकिंग भी लेगी कि वे पार्टी के निर्णय का सम्मान करते हुए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को विजई बनाने के लिए सहयोग करेंगे.

श्रीगंगानगर. जिले की 8 नगर पालिकाओं में चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 23 नवंबर से शुरू हो जाएगी. इसके लिए भाजपा व कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. दोनों पार्टियों की ओर से नगर पालिका क्षेत्रों में जाकर बैठक की जाने लगी है. भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के बुधवार से नामांकन लेने शुरू कर दिए है. संभावित प्रत्याशियों को पालिका क्षेत्र के मंडल, अध्यक्षों की कमेटियों के समक्ष आवेदन करने होंगे.

निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

वहीं कांग्रेस ने अभी तक चुनाव प्रभारी नहीं लगाए हैं. कांग्रेस की तरफ से विधायक और विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशी ही चुनाव गतिविधियां संचालित कर रहे हैं. रायसिंहनगर, गजसिंहपुर, केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, अनूपगढ़, श्रीविजयनगर, सादुलशहर और पदमपुर में चुनावी रंगत परवान पर आती दिखाई दे रही है. चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों ने भी चुनावी गतिविधियां शुरू कर दी है. अनूपगढ़, केसरीसिंहपुर और पदमपुर में भाजपा और कांग्रेस की बैठक हो चुकी हैं.

बुधवार को श्रीविजयनगर और रायसिंहनगर में भाजपा की बैठक हुई. कांग्रेस की 17 नवंबर को पूर्व निर्धारित बैठक स्थगित हो चुकी है. बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है. सादुल शहर में कांग्रेस की बैठक हो चुकी है और भाजपा की 19 नवंबर को बैठक कर चुनाव की तैयारियां पर चर्चा की जाएगी.

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सहारण व नगर परिषद के पूर्व सभापति जगदीश जांदू के अनुसार पार्टी ने अभी तक जिले में पालिका चुनाव के लिए प्रभारी घोषित नहीं किया है. पालिका क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां की जा रही है. वहीं भाजपा ने नगर पालिका चुनाव में वार्ड पार्षद की टिकट के लिए आवेदन फार्म जारी कर दिया है. इसमें उम्मीदवार की जानकारी पार्टी के सदस्यता संगठन में वर्तमान जिम्मेदारी और चुनाव लड़ने का विवरण, शहरी निकाय में बकाया से संबंधी जानकारी मांगी गई है.

ये पढ़ें: पंजाब में 11Kg हेरोइन तस्करी मामले में BSF जवान के साथ श्रीगंगानगर के 2 तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि भाजपा के टिकट के लिए खुद के अलावा तीन अन्य कार्यकर्ताओं के नाम भी देगें होंगे. दो पुराने कार्यकर्ताओं के प्रस्ताव बनने पर भी आवेदन किया जा सकेगा. भाजपा के जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के अनुसार 21 नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे. इसके बाद पहले नगर पालिका क्षेत्र और फिर इसके बाद प्रदेश भाजपा स्तर पर टिकटों के पैनल पर विचार विमर्श होगा. परस्पर सहमति से ही टिकटों की घोषणा होगी. भाजपा आवेदन में दावेदार से अंडरटेकिंग भी लेगी कि वे पार्टी के निर्णय का सम्मान करते हुए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को विजई बनाने के लिए सहयोग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.