ETV Bharat / city

प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई जाएगी शहीदों और पदक विजेता खिलाड़ियों की गाथा

राजस्थान के अब सभी बच्चों को शहीदों की गाथाओं के बारे में पढ़ाया जाएगा. ऐसे में पहली बार कक्षा 9 के पाठ्यक्रम में शहीदों की गाथाओं को शामिल किया गया है. साथ ही बच्चों को पदक विजेता खिलाड़ियों की सफलता की कहानियां भी पढ़ाई जाएंगी. जिससे कि बच्चे इन्हें पढ़कर प्रेरणा ले सके.

Martyrs' saga will taught to children, बच्चों को पढ़ाई जाएगी शहीदों की गाथा
बच्चों को पढ़ाई जाएगी शहीदों की गाथा
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 6:22 PM IST

सीकर. प्रदेश में अब स्कूलों में बच्चों को शहीदों की गाथाओं के बारे में पढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें पदक विजेता खिलाड़ियों की सफलता की कहानियां भी पढ़ाई जाएंगी. जिससे कि बच्चे इन्हें पढ़कर प्रेरणा ले सके. शहीदों की गाथाओं को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है और मौजूदा सत्र शुरू होने के साथ ही यह लागू हो जाएगा.

बच्चों को पढ़ाई जाएगी शहीदों की गाथा

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार कक्षा 9 के पाठ्यक्रम में शहीदों की गाथाओं को शामिल किया गया है. इसके साथ ही पदक विजेता खिलाड़ियों की गाथा इसमें शामिल है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश में बच्चों में राष्ट्र के प्रति प्रेम जागृत होगा. साथ ही शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर हमारे बच्चे देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह फैसला कर लिया है और कक्षा 9 के पाठ्यक्रम में इनको शामिल कर लिया है.

पढ़ेंः कृषि कार्यों की समीक्षा बैठक में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने PM मोदी से की ये मांग

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए यह बहुत जरूरी है कि उन्हें शहीदों की जीवनी पढ़ाई जाए. फिलहाल सरकार ने प्रदेश के शहीदों को इसमें शामिल करने का फैसला किया है. इसके साथ ही पुलवामा हमले से लेकर मौजूदा समय की गतिविधियों को भी शामिल किया जाएगा. पाठ्यक्रम में एक और अहम बदलाव किया गया है कि कक्षा 5 और 9 में कवि प्रदीप की कविताओं को शामिल किया गया है, यह कविताएं देशभक्ति से ओतप्रोत होगी.

सीकर. प्रदेश में अब स्कूलों में बच्चों को शहीदों की गाथाओं के बारे में पढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें पदक विजेता खिलाड़ियों की सफलता की कहानियां भी पढ़ाई जाएंगी. जिससे कि बच्चे इन्हें पढ़कर प्रेरणा ले सके. शहीदों की गाथाओं को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है और मौजूदा सत्र शुरू होने के साथ ही यह लागू हो जाएगा.

बच्चों को पढ़ाई जाएगी शहीदों की गाथा

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में पहली बार कक्षा 9 के पाठ्यक्रम में शहीदों की गाथाओं को शामिल किया गया है. इसके साथ ही पदक विजेता खिलाड़ियों की गाथा इसमें शामिल है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इससे प्रदेश में बच्चों में राष्ट्र के प्रति प्रेम जागृत होगा. साथ ही शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर हमारे बच्चे देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह फैसला कर लिया है और कक्षा 9 के पाठ्यक्रम में इनको शामिल कर लिया है.

पढ़ेंः कृषि कार्यों की समीक्षा बैठक में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने PM मोदी से की ये मांग

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए यह बहुत जरूरी है कि उन्हें शहीदों की जीवनी पढ़ाई जाए. फिलहाल सरकार ने प्रदेश के शहीदों को इसमें शामिल करने का फैसला किया है. इसके साथ ही पुलवामा हमले से लेकर मौजूदा समय की गतिविधियों को भी शामिल किया जाएगा. पाठ्यक्रम में एक और अहम बदलाव किया गया है कि कक्षा 5 और 9 में कवि प्रदीप की कविताओं को शामिल किया गया है, यह कविताएं देशभक्ति से ओतप्रोत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.