नागौर. नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाकरोद के पास शुक्रवार शाम को एक मवेशी को बचाने के प्रयास में दो टैंकर टकरा गए. इस हादसे में दोनों टैंकर के चालक और खलासी सुरक्षित हैं, लेकिन सड़क के बीच में दोनों वाहनों की टक्कर के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खींवसर थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटाकर रास्ता खुलवाया. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के सियासी महासंग्राम में राहुल गांधी की एंट्री, Tweet कर कही ये बड़ी बात...
खींवसर थानाधिकारी केसर सिंह नरूका ने बताया कि दोनों टैंकर आगे-पीछे चल रहे थे. सड़क पर आए मवेशी को बचाने के प्रयास में पीछे चल रहे टैंकर के चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे चल रहे टैंकर से टकरा गया. इस हादसे में पीछे वाले टैंकर की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. दोनों ही टैंकर के चालक और खलासी सुरक्षित हैं. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के कारण रास्ता जाम हो गया और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई.
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खींवसर थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर रास्ता खुलवाया. इसके बाद राजमार्ग पर यातायात सुचारू हो पाया. बता दें कि आवारा मवेशियों के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले दिनों झाड़ेली के पास एक ट्रेलर कार पर पलट गया था. यह हादसा भी सड़क पर आए मवेशियों को बचाने के प्रयास में हुआ था.