नागौर. जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को नागौर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 4 पंचायत समितियों की वार्ड वार लॉटरी निकाली गई.
नवगठित भेरूंदा पंचायत समिति में 19 पंचायत समिति सदस्य के लिए वार्ड वार लॉटरी निकाली गई. अनुसूचित जाति के 4,19 वार्ड आरक्षित किए गए. जिसमें 17,18,11,9,5,6, सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया. साथ ही चयनित 01,02,07,08,14,15, के वार्ड लॉटरी के जरिए आरक्षित किए गए, अन्य पिछड़ा वर्ग 16,03 आरक्षित किए गए. इसमें लॉटरी के जरिए 12,13, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला की लॉटरी निकाली गई.
रिया बड़ी पंचायत समिति में कुल 17 वार्ड बनाए गए. जिसमें अनुसूचित जाति महिला 01 , 05, सामान्य महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, 09 ,12,सामान्य 16,14,10,6,7 के लिए क्रमवार लॉटरी के जरिए वार्ड आरक्षित किए गए.
डेगाना पंचायत समिति में कुल 23 वार्ड बनाए गए. अनुसूचित जाति में वार्ड 20, 15, अनुसूचित जाति महिला के 08,09,14, सामान्य महिला के 01,05,07,10,16, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला,18,02, सामान्य 21,22,23 के लिए क्रमवार लॉटरी के जरिए वार्ड आरक्षित किए गए.
पढ़ेंः बीजेपी वाले विधानसभा अध्यक्ष को लिखकर दें कि उन्हें नहीं चाहिए विधानसभा अलाउंस : खाचरियावास
नागौर जिले के 10 विधायक इस लॉटरी प्रक्रिया से रहे दूर
मेड़ता पंचायत समिति के 35 सदस्यों के लिए पुन आरक्षण लाटरी निकाली गई. मंगलवार को अनुसूचित जाति मे वार्ड 08,09,18, अनुसूचित जाति महिला के 30,25,14,02, सामान्य महिला के 01,03,11,13,15,26,33,35 अन्य पिछड़ा वर्ग, 05,06,12,20, सामान्य 04,07,16,17,21,24,29,31,32,34, के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 14,22,23,की क्रमवार लॉटरी के जरिए वार्ड आरक्षित किए गए. इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार और कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.