ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल को ज्योति मिर्धा का जवाब, कहा- उनका थिएटर ही बंद करने आई - nagaur

हनुमान बेनीवाल के जुबानी जंग अभी भी लगातार जारी है. नागौर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर बेनीवाल ने मतदान के दिन भी हमला बोला. इस पर पलटवार करते हुए ज्योति मिर्धा ने बड़ा बयान दिया है.

ज्योति मिर्धा
author img

By

Published : May 6, 2019, 7:06 PM IST

नागौर. एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने मतदान के बाद प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर तंज कसते हुए कहा आज 'बाई चाली सासरिए पार्ट-2' फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी, जो 23 मई को रिलीज होगी.

बेनीवाल को ज्योति मिर्धा का जवाब
इस पर ज्योति मिर्धा ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझ पर फिल्म बनाने वालों का थिएटर ही मतदान के बाद बंद हो जाएगा. दोनों प्रत्याशियों में सभाओं से लेकर मतदान तक शब्दों का बाण देखने को मिला है.एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने सोमवार सुबह अपने पैतृक गांव में मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए कहा कि ज्योति मिर्धा का नागौर में पीहर है, जिसकी विदाई फिल्म 'बाई चाली सासरिए पार्ट-2' मतदान के बाद पूरी हो जाएगी. 23 मई को मतगणना के बाद पूरी तरह नागौर से विदाई तय है. हनुमान बेनीवाल के बयान पर मिर्धा कॉलेज में मीडिया से बातचीत करते हुए दिया कि मेरे ऊपर फिल्म बनाने वालों का तो थिएटर ही बंद हो जाएगा.

नागौर. एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने मतदान के बाद प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर तंज कसते हुए कहा आज 'बाई चाली सासरिए पार्ट-2' फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी, जो 23 मई को रिलीज होगी.

बेनीवाल को ज्योति मिर्धा का जवाब
इस पर ज्योति मिर्धा ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझ पर फिल्म बनाने वालों का थिएटर ही मतदान के बाद बंद हो जाएगा. दोनों प्रत्याशियों में सभाओं से लेकर मतदान तक शब्दों का बाण देखने को मिला है.एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने सोमवार सुबह अपने पैतृक गांव में मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए कहा कि ज्योति मिर्धा का नागौर में पीहर है, जिसकी विदाई फिल्म 'बाई चाली सासरिए पार्ट-2' मतदान के बाद पूरी हो जाएगी. 23 मई को मतगणना के बाद पूरी तरह नागौर से विदाई तय है. हनुमान बेनीवाल के बयान पर मिर्धा कॉलेज में मीडिया से बातचीत करते हुए दिया कि मेरे ऊपर फिल्म बनाने वालों का तो थिएटर ही बंद हो जाएगा.
Intro:
Slug..joyti mirda ka bayan...ज्योति मिर्धा का बडा बयान..

इस खबर से जुड़े समस्त बाइट और विजुअल व्हाट्सएप पर भेज दिए गए हैं

एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने मतदान के बाद प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर तंज कसते हूए कहां आज बाई चाली सासरिए पार्ट 2 फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी जो कि 23 मई को रिलीज होगी तो ज्योति मिर्धा ने किया पलटवार मे कहां कि मेरे ऊपर फिल्म बनाने वालों का थिएटर ही आज बंद हो जाएगा


Body:एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने आज सवेरे अपने पैतृक गांव में मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए कहा कि ज्योति मिर्धा का नागौर में पीहर है जिसकी आज विदाई फिल्म बाई चाली सासरिए पार्ट 2 मतदान के बाद पूरी हो जाएगी 23 मई को मतगणना के बाद पूरी तरह नागौर से विदाई तय है। हनुमान बेनीवाल के बयान पर ज्योति मिर्धा ने पलटवार करते हुए दोपहर को मिर्धा कॉलेज में मीडिया से बातचीत में बताया कि मेरे ऊपर फिल्म बनाने वालों का तो थिएटर ही आज बंद हो जाएगा।


Conclusion:सभाओं से लेकर मतदान तक दोनों प्रत्याशियों में चल रहा है शब्दों का बाण देखने को Iमिला था लेकिन नागौर की जनता किसके नाम पर आज मोहल्ले जाएगी दोनों की किस्मत का फैसला एवीएम में हो जाएगा बंद आगामी 23 मई को आएगा परिणाम सुना होगा कि किसके फिल्म रिलीज होती है और इसका थिएटर बंद होता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.