नागौर. प्रदेश में दूसरे चरण में 6 मई को 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. इन 12 सीटों में नागौर सबसे हॉट सीट बनी हुई है. यहां एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल का कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा से मुकाबला है. नागौर लोकसभा के चुनावी रण में राजपूत समाज निर्णायक भूमिका में रहेगा. ऐसे में समाज के कुछ नेताओं द्वारा भाजपा और कुछ नेताओं द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा के बाद मुकाबला रोचक हो गया है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान शेखावत ने कहा कि राजपूत समाज किसी संगठन की बपौती नहीं है. राजपूत समाज भाजपा के साथ था, और भाजपा के साथ रहेगा. गजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं नागौर के सभी विधानसभा क्षेत्र में जा रहा हूं. 4 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे में लोगों से मिलने के बाद मुझे विश्वास है कि शत प्रतिशत वोटर हनुमान बेनीवाल के पक्ष में वोट करेगा. और जो लोग व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए समाज के नाम पर दुकानें चलाते हैं, मतपेटियां खुलने के बाद बेनकाब हो जाएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और पूर्व मंत्री यूनुस खान के नागौर के चुनावी रण में नहीं आने को लेकर पूछ गए सवाल पर शेखावत कन्नी काटते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि वह भाजपा के स्टार प्रचारक हैं, इसलिए अन्य लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान शेखावत ने कहा कि पार्टी में कोई अंदरूनी कलह नहीं है. पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में नागौर जिले के राजपूत समाज के बीजेपी से जुड़े जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की गई. जिसके बाद करणी सेना के संयोजक लोकेन्द्र सिंह के निर्देश पर श्याम प्रताप सिंह राठौड़ ने डीडवाना में बैठक कर कांग्रेस की ज्योति मिर्धा का साथ देने की बात कही थी.