नागौर. नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक का बुधवार को आयोजन हुआ. जहां बीजेपी के पार्षदों ने बैठक शुरू होते ही विकास कार्य में अनियामितता को लेकर हंगामा शुरू किया. बता दें कि सभापति मांगीलाल की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में ही हंगामा नजर आया.
नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश सांखला ने बैठक में सवाल उठाते हुए कहा कि नागौर नगर परिषद क्षेत्र में मौसमी बीमारियां के चलते मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन परिषद की ओर से फोगिग नहीं होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
विपक्षी पार्षदों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की. बैठक में नागौर में क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा भी काफी गरमाया रहा. पार्षदों ने कहा कि शहर की सड़के क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और पेचवर्क काम में कमीशनखोरी के चलते गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हो रहे.
उन्होंने कहा कि इस पर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. शहर में सीवरेज के कारण हो रही समस्याओं पर भी पार्षदों ने जमकर आक्रोश जताया गया. इस दौरान पार्षदों के भत्ते को लेकर भी हंगामा देखने को मिला.