नागौर. शहर के बंशीवाला मंदिर में शनिवार रात को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. वहीं गर्भगृह के बाहर की तरफ घंटियों और छतरियों से सजावट की गई है. गर्भगृह की सजावट में शहर के युवा और भक्त जुटे हुए हैं. खासतौर पर पुष्कर से 125 किलो पुष्प मंगवाए गए हैं.
बता दें कि शनिवार रात सवा 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव की आरती होगी. इसके बाद 251 किलो पंचामृत, 51 किलो धनिए की पंजीरी और 21 किलो मक्खन का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा. इससे पहले महिलाएं और पुरुष मंदिर परिसर में इकट्ठा होकर बधाइयों के भजन गाएंगे.
यह भी पढ़ें: भाजपा के सक्रिय सदस्यों को निकाय चुनाव में मिल सकता है मौका: मोहनलाल गुप्ता
मंदिर के पुजारी सीताराम महाराज ने कहा कि रात को आरती के समय पूरा शहर भगवान बंशीवाला के दर्शन को उमड़ेगा. उन्होंने बताया कि मंदिर एक हजार साल से भी ज्यादा पुराना है और उनका परिवार 6 पीढ़ियों से मंदिर की सेवा पूजा में लगा है.