कोटा. भगत सिंह की जन्म जयंती पर संकल्प मार्च निकाला (Sankalp March on Bhagat Singh birth anniversary) गया. इसमें हजारों की संख्या में युवा तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले. घटोत्कच चौराहे से तलवंडी सर्किल तक करीब 3 किलोमीटर के इस मार्च में भारी संख्या में युवा थे. इस दौरान पूरा रास्ता तिरंगा मय नजर आया. युवा 'मैं भी भगत सिंह' की टीशर्ट पहने थे.
मार्च में शामिल युवा देशभक्ति गानों पर थिरकते नजर आए. इस संकल्प मार्च का आयोजन कांग्रेस के प्रदेश सचिव राखी गौतम, विद्या शंकर गौतम व जितेंद्र चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि भगत सिंह के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का ही लक्ष्य लेकर उन्होंने यह मार्च आयोजित किया था. इसमें 'मैं भी भगत सिंह' थीम रखी गई थी. इससे पहले घटोत्कच चौराहे पर मार्च शुरू होने से पहले स्टेज पर कोटा दक्षिण मेयर राजीव अग्रवाल, खादी बोर्ड के अध्यक्ष पंकज मेहता मौजूद रहे.
नचिकेत लेले की प्रस्तुति: संकल्प मार्च के समापन पर इंडियन आइडल फेम नचिकेत लेले ने भगत सिंह के गेटअप में अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान देशभक्ति गानों से पूरा समा बदल डाला. तलवंडी सर्किल पर 'मेरा रंग दे बसंती चोला', 'मां तुझे सलाम', 'सुनो गौर से दुनिया' से समा बांधा. संकल्प मार्च के समापन पर शामिल लोगों को संकल्प भी दिलाया गया. इसमें कहा गया कि हमेशा देश के लिए काम करना है. देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करना है. हर व्यक्ति भगत सिंह है, जरूरत है उनके विचारों को अमल में लाने की. इससे देश और प्रगति कर आगे बढ़ेगा.