कोटा. जिले के सुकेत थाना इलाके में एक 5 साल की बच्ची का अपहरण का मामला सामने आया है. जिसे लड़की का फूफा ही अपहरण कर देर रात ले गया था. पुलिस इस मामले में लगातार तीन दिनों तक पड़ताल करती रही. जिसके बाद में आरोपी तक पहुंची है. आरोपी के पास से ही मध्यप्रदेश के भानपुरा इलाके से बच्ची को दस्तयाब किया गया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया (Accused of kidnapping arrested) है.
बच्ची को बाल कल्याण समिति कोटा के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे स्थाई रूप से शेल्टर आश्रय स्थल में दिलाया है. जानकारी के अनुसार गत 3 जून की देर रात सेमलखेड़ी गांव में एक दंपती अपनी बच्ची के साथ घर के बाहर सो रहा था. जिसका अपहरण मध्यप्रदेश के भानपुरा इलाके के कलमंडीखेड़ा गांव के पंकज ने कर लिया. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसके बाद आरोपी को मध्य प्रदेश के भानपुरा से गिरफ्तार किया गया. बच्ची की बुआ का नाता भी बहुत कुछ समय पहले पंकज से किया था. इसके बाद पंकज की जगह उसकी बुआ का दूसरा नाता विवाह कहीं और कर दिया गया. पंकज के पास महिला का एक बेटा रहता था, उसे भी महिला लेकर चली गई थी. ऐसे में पंकज उस लकड़े के शक में इस बच्ची को उठाकर ले गया.
पढ़ें: 7 साल के बाद अपनों ने फेरा सिर पर हाथ, तो होठों पर तैर गई मुस्कान और भर गई आंखें