कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके के चन्द्रेशल मानपुरा नहर के माइनर के पास शनिवार को युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक के परिजन तलाश करते हुए आए तो उनको नहर के पास शव पड़ा दिखाई दिया. इस पर बोरखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर शव को कब्जे में लिया और एमबीएस मोर्चरी में शिफ्ट कराया जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकेश शुक्रवार शाम को 5.30 के करीब से ही घर नहीं आया. इस पर पूरी रात तलाश की लेकिन वह कही नहीं मिले. मृतक लोकेश के भाई ने बताया कि आज सुबह जब इनकी वापस तलाश की तो यह मानपुरा से चन्द्रेशल की ओर जा रही नहर में बाइक और वह मिले.
इसी के साथ उन्होंने बताया कि लोकेश प्रॉपर्टी का काम करता था. वहीं आरोप लगाया कि जिस तरह से सिर पर हथियार से वार का निशान बना हुआ है, उसे देखते हुए मर्डर की आशंका जताई जा रही है. और उसकी बाइक भी नहर के अंदर पड़ी मिली थी.
पढ़ें- भीलवाड़ा : नुक्कड़ नाटक के जरिए टीकाकरण अभियान का प्रचार-प्रसार
बोरखेड़ा थाना पुलिस के सीआई ने बताया कि अर्जुनपुरा निवासी 30 वर्षीय लोकेश धाकड़ रात को घर की ओर जा रहा था. उसी बीच माइनर में बाइक सहित गिरने से मौत हो गई. उन्होंने मर्डर के आरोप को नकारते हुए बताया कि यह जांच का विषय है, मेडिकल बोर्ड से इसका पोस्टमार्टम कराया जायेगा उसमे जो भी होगा अनुसंधान में लिया जायेगा.