कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 (Medical Entrance Exam NEET UG 2021) के बाद में विद्यार्थी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए इंतजार कर रहे थे. ऐसे में मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (Medical Counseling Committee) ने गुरुवार देर रात शेड्यूल जारी कर दिया है. एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग, नीट के 15 प्रतिशत आल इंडिया कोटा, डीम्ड और सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी की 100 प्रतिशत सीट, ईएसआई, एएफएमएस की प्रवेश सीटों के लिए शेड्युल जारी किया गया है.
पहला काउंसलिंग राउंड 19 से 24 जनवरी
प्रथम काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 19 से 24 जनवरी 2022 तक चलेगा. इस दौरान विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों को अपनी इच्छानुसार भरना होगा. इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा. भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा. 24 जनवरी को च्वाइस लॉकिंग, 27 और 28 जनवरी को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस साथ ही चयनित विद्यार्थियों को 29 जनवरी को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा. ये पूरी प्रक्रिया एमसीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी. विद्यार्थियों को 30 जनवरी से 4 फरवरी के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों और फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी.
26 मार्च तक चलेगी काउंसलिंग
द्वितीय काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 9 से 14 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान विद्यार्थियों को अपनी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की च्वाइस को अपनी इच्छानुसार भरना होगा. जिसमें 14 फरवरी को च्वाइस लॉकिंग, 17 से 18 फरवरी तक सीट अलॉटमेंट प्रोसेस और चयनित विद्यार्थियों को 19 फरवरी को सीट अलॉटमेंट लैटर जारी किया जाएगा. विद्यार्थियों को 20 से 26 फरवरी के मध्य आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों और फीस के साथ आना होगा. इसी तरह तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 28 फरवरी से 19 मार्च तक चलेगी. इसके बाद चौथा राउंड 21 से 26 मार्च तक होगा.