कोटा. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास गुरूवार को कोटा दौरे पर आए. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा को अच्छा बहुमत दिया है. पूरी की पूरी लोकसभा उन्हें दे दी है. लेकिन अब जनता से हाथ जोड़कर विनती है कि वह कड़ी से कड़ी जोड़ने का काम करें और आगामी नगरीय निकाय और पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस को वोट करें.
खाचरियावास ने कहा कि अब मौका है कड़ी से कड़ी जोड़ने का ताकि राजस्थान सुनहरा, स्वच्छ और आधुनिक बने. इसके लिए नीचे पार्षद, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य, महापौर, सभापति, प्रधान, जिला प्रमुख या चेयरमैन कांग्रेस का बने. यह कड़ी से कड़ी जुड़ जाने पर राजस्थान आगे बढ़ेगा. किसी भी काम में कोई बहाना नहीं चलेगा और टकराव भी खत्म करना होगा.
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि सरकार में अकेले उनका अधिकार नहीं है. सरकार में हर कांग्रेस का कार्यकर्ता भागीदार और जिम्मेदार हैं. जितना उन्हें अधिकार है. मंत्री केवल एक जन सेवक होता है वह स्पेशल नहीं होता है. वह भी एक कांग्रेस का कार्यकर्ता है. और उनकी भी एक कांग्रेस के कार्यकर्ता जितनी ही औकात है.
पढ़ें: RCA एक बार फिर हुआ छावनी में तब्दील, सचिव नांदू बोले- सीपी जोशी अपनी मनमानी पर उतर आए हैं
इस बातचीत के दौरान उन्होंने महावीर नगर थाने में हिरासत में हुई हनुमान महावर की मौत को गंभीर माना और उन्होंने कहा कि इस तरह से पुलिस हिरासत में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे आज मृतक हनुमान के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे.