ETV Bharat / city

कोटा: कोरोना से बिगड़े हालात, धरणीधर मैरिज गार्डन को कोविड-19 अस्पताल के लिए किया रिजर्व

कोटा में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. इसी को देखते हुए प्रशासन और मेडिकल कॉलेज ने खड़े गणेश जी स्थित धरणीधर मैरिज गार्डन को कोविड-19 अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है. जिसमें बेड लगाकर मरीजों को रखा जाएगा. वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज के परीक्षा भवन को पहले ही 100 बेड लगाकर तैयार किया हुआ है.

kota news,  rajasthan news
धरणीधर मैरिज गार्डन को कोविड-19 अस्पताल के लिए किया रिजर्व
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:59 PM IST

कोटा. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फैलने पर हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. ऐसे में कोटा में जिला प्रशासन और मेडिकल प्रशासन ने कोरोना प्रबंधन में ताकत झोंक दी. बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड-19 अस्पताल के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल एसएसबी सेंटर के अलावा झालावार रोड स्थित ईएसआई अस्पताल को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन वह मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने खड़े गणेश जी स्थित धरणीधर मैरिज गार्डन में बने हॉल और कमरों में बेड लगा कर रिजर्व रखा है.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 31 मरीजों की मौत, 7359 नए संक्रमण के मामले आए सामने

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. सुशील ने बताया कि वर्तमान में कोरोना की स्थिति भयानक हो चुकी है. अभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 500 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि इस समय आईसीयू में जगह नहीं है. ऐसे में जो यहां पर बाहर से पेशेंट आता है वह इस स्थिति में आता है कि उसको जगह नहीं मिल पाती. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से संक्रमण बढ़ रहा है और मरीज अस्पताल में आ रहे हैं तो आगे अस्पताल में बेड मिलना मुश्किल हो जाएगा. इसके लिए एग्जामिनेशन हॉल में 100 बेड का दो वार्ड बनाए हैं.

कोटा में कोरोना

राजस्थान में कोरोना अपडेट

राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 7359 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 31 लोगों ने दम तोड़ा है. अब प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 395309 पहुंच गया है.

कोटा. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फैलने पर हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. ऐसे में कोटा में जिला प्रशासन और मेडिकल प्रशासन ने कोरोना प्रबंधन में ताकत झोंक दी. बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड-19 अस्पताल के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल एसएसबी सेंटर के अलावा झालावार रोड स्थित ईएसआई अस्पताल को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन वह मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने खड़े गणेश जी स्थित धरणीधर मैरिज गार्डन में बने हॉल और कमरों में बेड लगा कर रिजर्व रखा है.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 31 मरीजों की मौत, 7359 नए संक्रमण के मामले आए सामने

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. सुशील ने बताया कि वर्तमान में कोरोना की स्थिति भयानक हो चुकी है. अभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 500 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि इस समय आईसीयू में जगह नहीं है. ऐसे में जो यहां पर बाहर से पेशेंट आता है वह इस स्थिति में आता है कि उसको जगह नहीं मिल पाती. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से संक्रमण बढ़ रहा है और मरीज अस्पताल में आ रहे हैं तो आगे अस्पताल में बेड मिलना मुश्किल हो जाएगा. इसके लिए एग्जामिनेशन हॉल में 100 बेड का दो वार्ड बनाए हैं.

कोटा में कोरोना

राजस्थान में कोरोना अपडेट

राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 7359 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 31 लोगों ने दम तोड़ा है. अब प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 395309 पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.