कोटा. दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े और मुंबई के बड़े ड्रग पेडलर दानिश अशरफ मर्चेंट उर्फ चिकना उर्फ फंटम को कोटा पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इनपुट पर गिरफ्तार किया था. चिकना के पास से 162 ग्राम चरस बरामद हुई थी. इस दौरान कोटा पुलिस मौके पर कार चालक जतिन को नहीं पकड़ सकी थी, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है.
पढ़ें- Big News : कोटा में पकड़ा गया दाऊद गैंग का गुर्गा दानिश चिकना उर्फ चिकना फंटम
वहीं, कोटा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर दानिश अशरफ मर्चेंट को बुधवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां पर एनसीबी मुंबई ने पहले से ही अर्जी लगा रखी थी. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय तस्कर को एनसीबी मुंबई अपने साथ ले गई. मामले में आगे की कार्रवाई एनसीबी मुंबई की टीम करेगी.
दाऊद इब्राहिम गैंग का खास गुर्गा
जानकारी के अनुसार मुंबई के डोंगरी इलाके में रहने वाला इनामी बदमाश हिस्ट्रीशीटर दानिश चिकना उर्फ दानिश फंटम है, जिस पर मुंबई में छह अलग-अलग हत्या के मुकदमे दर्ज हैं. वह काफी शातिर होने के साथ-साथ दाऊद इब्राहिम गैंग का एक खास गुर्गा है.
पढ़ें- कोटा: दाऊद के गुर्गे दानिश चिकना को कोर्ट ने 5 दिन के रिमांड पर भेजा
लंबे समय से था फरार
वह लंबे समय से फरार चल रहा था और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी उसकी तलाश में था. क्योंकि दानिश बड़े स्तर पर नशीले पदार्थों का नेटवर्क संचालित करता था और मुंबई में भी वह इसे सप्लाई करने के काम में जुड़ा हुआ था. उसके पास एक बड़ी गैंग भी कार्यरत थी. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उसके कोटा से होकर गुजरने की सूचना पुलिस को दी.
कोटा पुलिस ने किया था गिरफ्तार
इस मामले में कोटा पुलिस अलर्ट हो गई और हाईवे पर नाकेबंदी करते हुए एक वाहन को रुकवाया, जिसमें 170 ग्राम चरस मिली. साथ ही आरोपी दानिश चिकना भी उसमें सवार था. ऐसे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, पुलिस की कार्रवाई के दौरान चिकना का साथी मौके से फरार हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.