कोटा. शहर के बजरंग नगर मेन रोड पर मंगलवार देर रात 11:30 बजे एक मगरमच्छ सड़क पर घूमता नजर आया, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया है. बता दें कि मगरमच्छ करीब 1 घंटे तक बजरंग नगर मुख्य मार्ग पर घूमता रहा, जैसे ही वाहनों की लाइट उस पर पड़ती तो वह स्थिर हो जाता और उसके बाद अंधेरा होने पर वापस आगे निकल जा रहा था.
पढ़ें- बहरोड़ में अपराधियों के हौंसलें बुलंद, बुजुर्ग का अपहरण कर तोड़े दोनो पैर
कोटा शहर में रहने वाले युवक वीरेंद्र खंगार ने मगरमच्छ का एक वीडियो बनाया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि वह सड़क पर बिना किसी डर के चल रहा है. मगरमच्छ पर जैसे ही किसी वाहन की लाइट आती तो वह स्थिर होकर रुक जाता और वापस अंधेरा होने पर फिर से घूमने लग जाता है. बता दें कि मगरमच्छ लगभग 1 घंटे तक सड़क और उसके आसपास घूमता रहा, जिससे वहां से गुजरने वाले लोग भी दहशत में रहे. वीरेंद्र खंगार ने बताया कि मगरमच्छ नहर की तरफ से सड़क पर आया था. इसके बाद वह सड़क पार कर रिहायशी एरिया में प्रवेश कर गया जहां पर प्लाटों में पानी भरा हुआ है.
पढ़ें- कोटा : खेलते समय नाले में बहने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत
बता दें कि कोटा में इस तरह से मगरमच्छ की दहशत का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी शहर की कई कॉलोनियों में खाली पड़े प्लॉटों में मगरमच्छ देखे गए हैं. कुछ दिन पहले ही चंद्रलोई नदी में मगरमच्छ ने एक बालक पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वही जानवरों पर भी मगरमच्छों के हमले की कई मामले कोटा में सामने आ चुके हैं.