कोटा. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 15 जुलाई से (Common University Entrance Test starts from july 15) होने जा रहा है. इसके लिए 14 लाख 90 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कोटा में इस परीक्षा के लिए एक ही सेंटर बनाया गया है जहां सुबह और शाम 2 शिफ्ट में परीक्षा होगी. सुबह के विद्यार्थियों की परीक्षा 9:00 से 12:00 बजे और शाम की शिफ्ट में 3:00 से 6:00 बजे तक आयोजित होगी.
देश के 90 विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन 15, 16, 19 और 20 जुलाई को किया जाएगा. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि CUET 2022 के लिए 510 एग्जामिनेशन सिटी बनाई गई है. इनमें 500 भारत के और 10 विदेशी शहर हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही यह भी बता दिया था कि सभी संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे के जरिए ऑनलाइन सर्विलांस रखा जाएगा. इसके साथ ही जैमर भी जगह पर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की नकल नहीं हो.
वहीं परीक्षा के पहले और बाद के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. विद्यार्थियों के उनके एडमिट कार्ड में तारीख, शिफ्ट, कोर्स और एग्जाम सेंटर की सूचनाएं जारी कर दी गईं हैं. इसमें रिर्पोटिंग टाइम और क्लोजिंग टाइम भी दिया गया है. विद्यार्थियों को टेस्ट सेंटर पर इसके बीच में ही पहुंचना है. समय पर नहीं पहुंचने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा देने जाते समय ऑनलाइन आवेदन में उपयोग किया पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना होगा. इसके साथ ही ओरिजिनल आईडी भी अपने साथ रखनी होगी जिसमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, फोटो वाला आधार कार्ड, ई आधार कार्ड, राशन कार्ड व 12वीं कक्षा में परीक्षा के लिए बोर्ड ने जारी किया.
विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी व कोचिंग का जारी आईडी कार्ड नहीं लेकर जाएं. आधार कार्ड की फोटो कॉपी व एनरोलमेंट की स्लिप भी मान्य नहीं होगी. विद्यार्थियों को भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, पर्स, नैपकिन, लिखित सामग्री, मोबाइल फोन, इयरफोन, माइक्रोफोन, केलकुलेटर, टेबलेट, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच या किसी भी तरह का उपकरण नहीं ले जा सकेंगे.
देश की 90 यूनिवर्सिटी के 54555 यूनिक कॉन्बिनेशन सब्जेक्ट में प्रवेश के लिए परीक्षा देंगे. इनमें सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं. यह परीक्षा पहली बार ही आयोजित हो रही है. इसे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर आयोजित किया जाएगा.