ETV Bharat / city

कोटा : निराश्रित बालक के दिल की बीमारी का करवाया इलाज, बाल कल्याण समिति ने इस तरह की मदद

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 11:20 AM IST

कोटा शहर के बालकल्याण समिति ने शनिवार को एक निराश्रित बालक के दिल की बीमारी पर भारत विकास परिषद अस्पताल में भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि इस बालक के इलाज में करीब दो लाख रुपये का खर्च भी बाल कल्याण समिति वहन कर रही है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, कोटा समाचार, kota news
निराश्रित बालक के दिल की बीमारी का करवाया इलाज

कोटा. बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने एक निराश्रित बालक को भारत विकास परिषद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बालक का इलाज जारी है. वहीं, इस बालक के इलाज में करीब दो लाख रुपये का खर्च भी बाल कल्याण समिति वहन कर रही है.

इसको लेकर बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बालक निराश्रित है जो करणी नगर संस्थान मे रह रहा था. जब यह आश्रय गृह बंद हुआ तो बाल कल्याण समिति के आदेश पर मधु स्मृति संस्थान मे भिजवा दिया गया. इसके साथ ही विमल जैन ने बताया कि इस बालक की बिमारी की सुचना मधु स्मृति संस्थान की ओर से बाल कल्याण समिति को दी गई. वहीं, बाल कल्याण समिति के सदस्य आबिद अब्बासी ने बताया कि सुचना पर बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने किशोर न्याय अधिनियम की धारा 30/12 के तहत बालक जहां नही पहुंच सकता. वहां पर बाल कल्याण समिति स्वयं जाकर बालक के सर्वोतम हित के लिए कार्य किया.

यह भी पढ़ें: जोधपुर में कोरोना के 195 नए मामले, IIT में 14 नए केस चिन्हित...4 साल की बच्ची भी संक्रमित

इसके साथ ही संस्थान के निदेशक बृजबाला ने बताया कि इस बालक का रात को तबियत खराब होने पर बालक को मेडिकल कॉलेज मे कॉडियर सर्जन को दिखाया गया. वहीं, बालक के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर भारत विकास परिषद में उसे दिखवाया गया. इसके साथ ही बालक के हदय सम्बंधि बीमारी के कारण बालक का ऑपरेशन करने की आवश्यकता बताई. जिस पर बालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बता दें कि बाल कल्याण समिति सदस्य अरूण भार्गव, विमल जैन, आबिद अब्बासी अस्पताल में बालक से मिलने पंहुचे और वहां पर दी जा रही चिकित्सा सुविधा के सम्बध में डॉक्टर से भी बात की.

निराश्रित बालक के इलाज में दो लाख रुपये का आएगा खर्च...

भारत विकास परिषद अस्पताल के निदेशक श्याम शर्मा और राजकुमार से बालक के सम्बंध में बातचीत की गई कि इस बालक के ईलाज मे करीब 2 लाख का खर्च आयेगा. वहीं, अस्पताल के निदेशक श्याम शर्मा के निर्देश पर बालक का तुरन्त इलाज प्रारम्भ हुआ और उन्होंने पुर्ण सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें: TOP 10 @ 9 AM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

बालकल्याण समिति के सदस्यों ने कहा कि इस बच्चे के इलाज के संदर्भ में जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर इलाज की उचित व्यवस्था के लिए अनुरोध किया जाएगा और जिला बाल संरक्षण इकाई कोटा को भी बच्चे के प्रकरण मे शीघ्र कार्रवाई करके लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस तरह का यह मामला जिसमें बालक का इतना बड़ा ऑपरेशन होगा जो बाल कल्याण समिति के समक्ष पहला ही केस है.

कोटा. बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने एक निराश्रित बालक को भारत विकास परिषद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बालक का इलाज जारी है. वहीं, इस बालक के इलाज में करीब दो लाख रुपये का खर्च भी बाल कल्याण समिति वहन कर रही है.

इसको लेकर बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बालक निराश्रित है जो करणी नगर संस्थान मे रह रहा था. जब यह आश्रय गृह बंद हुआ तो बाल कल्याण समिति के आदेश पर मधु स्मृति संस्थान मे भिजवा दिया गया. इसके साथ ही विमल जैन ने बताया कि इस बालक की बिमारी की सुचना मधु स्मृति संस्थान की ओर से बाल कल्याण समिति को दी गई. वहीं, बाल कल्याण समिति के सदस्य आबिद अब्बासी ने बताया कि सुचना पर बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने किशोर न्याय अधिनियम की धारा 30/12 के तहत बालक जहां नही पहुंच सकता. वहां पर बाल कल्याण समिति स्वयं जाकर बालक के सर्वोतम हित के लिए कार्य किया.

यह भी पढ़ें: जोधपुर में कोरोना के 195 नए मामले, IIT में 14 नए केस चिन्हित...4 साल की बच्ची भी संक्रमित

इसके साथ ही संस्थान के निदेशक बृजबाला ने बताया कि इस बालक का रात को तबियत खराब होने पर बालक को मेडिकल कॉलेज मे कॉडियर सर्जन को दिखाया गया. वहीं, बालक के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर भारत विकास परिषद में उसे दिखवाया गया. इसके साथ ही बालक के हदय सम्बंधि बीमारी के कारण बालक का ऑपरेशन करने की आवश्यकता बताई. जिस पर बालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बता दें कि बाल कल्याण समिति सदस्य अरूण भार्गव, विमल जैन, आबिद अब्बासी अस्पताल में बालक से मिलने पंहुचे और वहां पर दी जा रही चिकित्सा सुविधा के सम्बध में डॉक्टर से भी बात की.

निराश्रित बालक के इलाज में दो लाख रुपये का आएगा खर्च...

भारत विकास परिषद अस्पताल के निदेशक श्याम शर्मा और राजकुमार से बालक के सम्बंध में बातचीत की गई कि इस बालक के ईलाज मे करीब 2 लाख का खर्च आयेगा. वहीं, अस्पताल के निदेशक श्याम शर्मा के निर्देश पर बालक का तुरन्त इलाज प्रारम्भ हुआ और उन्होंने पुर्ण सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें: TOP 10 @ 9 AM: एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें...

बालकल्याण समिति के सदस्यों ने कहा कि इस बच्चे के इलाज के संदर्भ में जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर इलाज की उचित व्यवस्था के लिए अनुरोध किया जाएगा और जिला बाल संरक्षण इकाई कोटा को भी बच्चे के प्रकरण मे शीघ्र कार्रवाई करके लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस तरह का यह मामला जिसमें बालक का इतना बड़ा ऑपरेशन होगा जो बाल कल्याण समिति के समक्ष पहला ही केस है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.