कोटा. कुन्हाड़ी इलाके में सोमवार सुबह एक स्कूल वैन बड़े हादसे का शिकार हो गई. 12 बच्चों से भरी वैन सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में पत्थर पर चढ़ कर पलट गई. इस हादसे में कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको छुट्टी दे दी गई है.
हादसे में घायल स्कूली छात्र यश ने बताया, कि सुबह 8 बजे वैन से स्कूल की तरफ जा रहे थे. तभी नान्ता नहर के पास सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर मे वैन पलट गई. जिसमें कई बच्चे घायल हो गए. कई स्कूली बच्चों को चोटें आई है. कुछ लोगों को हाथ, पैर और सिर में चोटें आई है. वहीं घायल छात्र के परिजनों ने स्कूली प्रबंधन पर आरोप लगाया है, कि वैन चालक अक्सर शराब पीता है.
जिसकी शिकायत पहले भी स्कूली प्रबंधन से की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. गनीमत ये रही की वैन नहर में नहीं गिरी, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें. सविंदा वाहन चालकों का कोटा नगर निगम के बाहर विरोध प्रदर्शन, आयुक्त के आश्वासन के बाद माने
घायल यश के पिता कमलेश ने बताया, कि घटना के समय वैन में उनका बेटा यश और बेटी भी मौजूद थी. हादसे में दोनों को चोटें आई है. जिनका प्राथमिक उपचार कुन्हाड़ी इलाके के धाकड़ अस्पताल में करवाया गया. जहां से फिलहाल बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. कुन्हाड़ी थाना उपनिरीक्षक लक्ष्मण मेहरा के मुताबिक परिजनों ने किसी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई है. सभी घायल बच्चों की हालत ठीक है.
पुलिस घटनास्थल का जायजा लेकर जांच में जुट गई है. इस दुर्घटना में घायल हुए बच्चे में वेदांत सैनी, यश, डोली सुमन, पार्थ नामा, सौरभ, विशाल शाह, फारुख, चाहर और सुनाही शामिल है. वेदांत के हाथ में चोट है. उसके हाथ में प्लास्टर बंधा है.