जोधपुर. मथुरादास माथुर अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार में सहयोग देने वाली एक एमबीबीएस की छात्रा के साथ मेडिसिन विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर की ओर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत पर हुई जांच के बाद रेजिडेंट डॉक्टर को 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें, एमबीबीएस की छात्रा एमडीएम अस्पताल में कोरोना ड्यूटी पर थी. इस दौरान मेडिसिन विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी. उत्तर पूर्व निवासी इस छात्रा ने इसकी शिकायत 5 मई को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को दी, जिस पर सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी की ओर से जांच की गई. जांच रिपोर्ट के आधार पर 22 मई को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस राठौर ने डॉ. सुरेंद्र सिंह को 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया.
यह भी पढ़ेंः पाक विस्थापितों को लेकर आमने सामने 'मोदी और गहलोत' सरकार...जानें क्या है पूरा मामला?
उल्लेखनीय है कि गत महीने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ-साथ इंटर्न एमबीबीएस कर रहे छात्रों को भी ड्यूटी पर लगाया था. इस दौरान पीड़ित छात्रा की ड्यूटी कोरोना वार्ड में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ लगी थी, उस दौरान ही उसने उससे छेड़छाड़ की थी.