जोधपुर. करवाचौथ को लेकर जोधपुर की महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाओं ने करवाचौथ से एक दिन पहले ही खरीददारी शुरू कर दी है और व्रत की तैयारियों में जुट गई है. जोधपुर के बाजारों में भी करवाचौथ को लेकर काफी रौनक देखने को मिल रही है.
बता दें कि हर वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ के रूप में मनाया जाता है. पुराणों के अनुसार सब से पहले भगवान शिव के लिए उनकी पत्नी ने यह व्रत किया था तभी से इस पर्व को पति की लम्बी उम्र के लिए मनाया जाता है.
पढ़ेंः CIC का पद खाली होने से नहीं हो रही सूचना आयोग में सुनवाई, HC ने मांगा जवाब
वहीं, महिलाओं ने बताया कि करवाचौथ को लेकर उनमें काफी उत्साह है. करवा चौथ के दिन वे सभी नए कपड़े पहन कर सोलह शृंगार करेंगी. महिलाएं गुरुवार को एक साथ समूह में पूजा अर्चना कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ परिवार में सुख शांति की कामना करेंगी.