ETV Bharat / city

जोधपुरः जरूरतमंदों को अब खाने में हरी सब्जी भी मिलेगी, प्राभारी सचिव ने दिए निर्देश

जोधपुर में अब फूड पैकेट में पूड़ी आलू की सब्जी के अलावा हरी सब्जी और चपाती भी दी जाएगी. शुक्रवार को जिले के प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने सेंट्रल किचन का निरीक्षण कर यह निर्देश दिए है.

Jodhpur news,  rajasthan news,  जोधपुर में लॉकडाउन,  जोधपुर नगर निगम,  coronavirus in rajasthan,  जोधपुर में खाने के पैकेट वितरीत
हरिसब्जी भी मिलेगी
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 1:16 PM IST

जोधपुर. शहर में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को नगर निगम की तरफ से प्रतिदिन सुबह-शाम 40000 खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए जाते है. अब इन पैकेट में पूड़ी आलू की सब्जी के अलावा हरी सब्जी और चपाती भी दी जाएगी. शुक्रवार को जिले के प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने सेंट्रल किचन का निरीक्षण कर यह निर्देश दिए है.

जरूरतमंदों को अब खाने में हरी सब्जी भी मिलेगी

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लंबा चल रहा है, ऐसे में एक ही तरह का खाना सभी को उबा देता है, इसलिए अब निर्णय लिया गया है कि खाने में विविधता होगी. हरी सब्जियां प्रतिदिन अलग-अलग बनाई जाएगी. जिससे कि जरूरतमंद आराम से भोजन प्राप्त कर ले.

पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग

महाजन ने कहा कि वर्तमान में नगर निगम के इस किचन से बीस हजार सुबह और बीस हजार शाम को भोजन के पैकेट पहुंचाई जा रहे हैं और यह व्यवस्था दुरुस्त है. इसके अलावा 20000 पैकेट शहर के स्वयंसेवी संस्थान भी दे रहे हैं. जो दर्शाता है कि जोधपुर प्रशासन को स्थानीय लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसके लिए सभी प्रशासनिक अधिकारी और शहर के लोग काम कर रहे हैं. साथ ही लगातार इस व्यवस्था में सुधार हो रहा है. महाजन ने इसके बाद संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी दौरा किया और जोधपुर में मौजूदा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी ली है.

जोधपुर. शहर में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को नगर निगम की तरफ से प्रतिदिन सुबह-शाम 40000 खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए जाते है. अब इन पैकेट में पूड़ी आलू की सब्जी के अलावा हरी सब्जी और चपाती भी दी जाएगी. शुक्रवार को जिले के प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने सेंट्रल किचन का निरीक्षण कर यह निर्देश दिए है.

जरूरतमंदों को अब खाने में हरी सब्जी भी मिलेगी

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लंबा चल रहा है, ऐसे में एक ही तरह का खाना सभी को उबा देता है, इसलिए अब निर्णय लिया गया है कि खाने में विविधता होगी. हरी सब्जियां प्रतिदिन अलग-अलग बनाई जाएगी. जिससे कि जरूरतमंद आराम से भोजन प्राप्त कर ले.

पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग

महाजन ने कहा कि वर्तमान में नगर निगम के इस किचन से बीस हजार सुबह और बीस हजार शाम को भोजन के पैकेट पहुंचाई जा रहे हैं और यह व्यवस्था दुरुस्त है. इसके अलावा 20000 पैकेट शहर के स्वयंसेवी संस्थान भी दे रहे हैं. जो दर्शाता है कि जोधपुर प्रशासन को स्थानीय लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसके लिए सभी प्रशासनिक अधिकारी और शहर के लोग काम कर रहे हैं. साथ ही लगातार इस व्यवस्था में सुधार हो रहा है. महाजन ने इसके बाद संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी दौरा किया और जोधपुर में मौजूदा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.