जोधपुर. शहर में बजरी माफिया बेखौफ होकर अवैध रूप से भरे बजरी के डंपरों (Gravel Mafia In Jodhpur) का परिवहन कर रहे हैं. पुलिस कर्मी उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं, तो उनपर बजरी माफिया गाड़ी चढ़ाने में भी गुरेज नहीं करते.
रविवार दोपहर को थानाधिकारी सीताराम खोजा एक मामले की तफ्तीश करने के लिए जा रहे थे. उस दौरान एक तेज गति से आ रहे डंपर को रुकवाने का प्रयास किया तो डंपर के साथ चल रही गाड़ी ने पुलिस को सड़क पर रास्ता ही नहीं दिया. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से जाब्ता लगाकर डंपर को रुकवाया तो उसमें अवैध बजरी भरी हुई थी.
जैसे ही पुलिस ने डंपर चालक जोलियाली निवासी पुखराज विश्नोई को उतार कर उससे पूछताछ करनी शुरू की तभी काले रंग की एक स्कार्पियो तेज गति से आई और उसमें से उतरा एक युवक डंपर लेकर रवाना हो गया.
सड़क पर खड़े पुलिसकर्मियों और थानाधिकारी सीताराम खोजा ने डंपर को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने डंपर थानाधिकारी सीताराम खोजा पर चढ़ाने की कोशिश की. थानाधिकारी ने भाग कर अपनी जान बचाई.
जब पुलिस ने डंपर का पीछा करना शुरू किया तो चालक ने डंपर का पीछे का गेट खोल दिया, जिससे सड़क पर बजरी गिरना शुरू हो गई. पुलिस लगातार उसका पीछा करती रही. इस दौरान स्कॉर्पियो भी पुलिस की राह में बाधा उत्पन्न करती रही.
आखिरकार 8 किलोमीटर दूर जाजीवाल ब्राह्मणन गांव के पास जाकर डंपर का टायर फट जाने के बाद पुलिस ने चालक को पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम रामड़ावास निवासी राकेश पिंजा उर्फ सहीराम विश्नोई बताया है. वही पूछताछ में स्कॉर्पियो चालक की पहचान बाकिया बेरा निवासी रविंद्र माली के रूप में हुई है. सभी अवैध बजरी परिवहन कर रहे थे. पुलिस ने तीनों के विरुद्ध जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. स्कार्पियो चालक रविंदर माली की पुलिस तलाश कर रही है.