जोधपुर. कमिश्नरेट की स्पेशल क्राइम टीम (सीएसटी) और बोरानाडा एसीपी ने शुक्रवार शाम को कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 11 हजार लीटर अवैध बायोडीजल बरामद किया है. इस प्रकरण में 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
सीएसटी को सूचना मिली थी कि कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के मोगरा में एक टायर एजेंसी के पास 2 अलग-अलग खाली प्लॉट में तेल के टैंकर लगाकर अवैध बायोडीजल सप्लाई करने का काम चल रहा है. इस पर सीएसटी के निरीक्षक अनिल यादव ने बोरानाडा एसीपी मांगीलाल राठौड़ को इसकी सूचना दी. जिस पर एसीपी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहां दो प्लॉट में 4 टैंकर मिले, जिनमें डीजल भरा हुआ था. वहां 3 व्यक्ति मौजूद थे, लेकिन वह इनको लेकर पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इस पर रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक को भी बुलाया गया. इसके अलावा आइओसीएल से भी अधिकारियों को बुलाया गया.
टैंकर में रखे हुए तेल की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि यह बायोडीजल है. चारों टैंकर में कुल 10800 लीटर अवैध बायोडीजल, एक जनरेटर, दो पंपसेट, दो गैस कटर एवं अवैध बिक्री से मौके पर 15000 से अधिक की राशि मिली. मौके पर मौजूद तीनों लोगों को गिरफ्तार गया. एसीपी मांगीलाल ने बताया कि इस प्रकरण में मोगड़ा निवासी प्रेमाराम पटेल वागा राम पटेल पप्पू राम देवासी को गिरफ्तार किया गया है.