जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त को 09 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप से तलब किया गया है.
वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत राज लोढा और न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान जेडीए की ओर से उच्च न्यायालय के आदेश की पालना रिपोर्ट पेश की जानी थी लेकिन पालना रिपोर्ट पेश नही हुई. उच्च न्यायालय ने 04 जनवरी 2021 को अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश थे लेकिन आज तक पालना रिपोर्ट पेश नही हुई.
पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने आबकारी नीति-2021 के खिलाफ दायर याचिकाएं खारिज की
उच्च न्यायालय ने पालना रिपोर्ट पेश करने के लिए अब 09 अप्रेल तक का समय देते हुए अगली सुनवाई पर जेडीए आयुक्त को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है. गौरतलब है कि एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ताओं के आरक्षित रामराज नगर योजना के भूखंडो को अन्य को आवंटित करने एवं भूखंडों पर अतिक्रमण के मामले को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी. एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत जोशी और अधिवक्ता विश्वजीत जोशी ने पक्ष रखा था.