जोधपुर. कोरोना की तीसरी लहर के लगातार बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने जो वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew In Jodhpur) लागू किया है, उसके पहले दिन रविवार को आज जोधपुर में पुलिस की जगह-जगह नाकाबंदी नजर आई. शहर के व्यस्ततम जालोरी गेट, पावटा, सरदारपुरा सहित सभी बाजार बंद रहे, लेकिन लोगों की आवाजाही लगातार चलती रही. पुलिस की टीमें लोगों को आने जाने से रोक रही थी. जरूरी काम के लिए ही बाहर जाने की अनुमति दी जा रही है.
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने जिन लोगों को आने जाने के लिए छूट दी है, उन्हें ही जाने दिया जा रहा है. अन्यथा लोगों को रोका जा रहा है. जो कंफ्यूजन में बाहर आ गए थे, उनको वापस घर भेजा गया है. उसके बावजूद भी लोग नियमों की पालना नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्ती करेंगे.
जोधपुर शहर की पुलिस ने दोनों जिलों में करीब 500 जवानों को सड़क पर उतारा है. इसके अलावा जो पॉइंट बनाए गए हैं, उस स्थान पर भी अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. डीसीपी दिगंत आनंद का कहना हैं कि नियमों के अनुरूप अनावश्यक लोगों को घर से बाहर निकलने से रोका जा सके. शहर के बाहरी इलाकों के बाजारों को भी बंद करवाया गया है. उन स्थानों पर भी पुलिस लगाई गई है जहां से ग्रामीण प्रतिदिन सुबह जोधपुर शहर में आते हैं. उनको बाहरी क्षेत्र पर ही रोका जा रहा है.
उदयपुर में दिखे कुछ ऐसे हालात...
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शनिवार रात से सोमवार सुबह तक सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. इसी के तहत उदयपुर में भी रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहे. वहीं, वीकेंड कर्फ्यू पालना कराने को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. लेक सिटी उदयपुर में भी कोरोना के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को कोरोना के 766 मामले सामने आए थे. उदयपुर में वीकेंड कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिस के आला अधिकारी गश्त करने में जुटे हुए हैं.