जयपुर. राजधानी के जामडोली स्थित 'अपना घर' आश्रम से एक महिला के गायब होने का मामला सामने आया है. कानोता थाना इलाके में स्थित जामडोली के अपना घर वृद्ध आश्रम से एक महिला अचानक गायब हो गई. जिससे आश्रम प्रबंधन में हड़कंप मच गया.
अपना घर आश्रम प्रबंधन की ओर से कानोता थाने में महिला के गायब होने का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस के मुताबिक आश्रम की कार्यालय प्रभारी सोनम राजपूत ने मामला दर्ज करवाया है कि अपना घर वृद्ध आश्रम में 2015 से मानसिक रूप से कमजोर महिला लता बेन रह रही थी. महिला रविवार रात के समय किसी को बताए बिना ही आश्रम से चली गई.
पढ़ेंः प्रतापगढ़ः कर्नाटक से 1000 मजदूरों को लेकर राजपुरिया बॉर्डर पहुंची बसें
आश्रम प्रबंधन की ओर से महिला की काफी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला. साथ ही आश्रम में रहने वाली अन्य महिलाओं से भी महिला के बारे में पूछा गया तो किसी को भी महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
आश्रम प्रबंधन की ओर से आसपास के इलाके में भी महिला को तलाश किया गया. लेकिन काफी तलाश करने के बावजूद भी महिला का सुराग नहीं लगने के बाद कानोता थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस की ओर से पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
पढ़ेंः Corona Update: राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 69, सोमवार को सामने आए 10 मामले
कानोता थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर महिला के बारे में सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल कानोता थाना पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने अन्य कई थानों में महिला की गुम होने का मैसेज भेजा है. जिससे जल्द से जल्द महिला की तलाश हो सके.