जयपुर. पर्यटन विभाग में लाइट एंड साउंड शो में 45 करोड़ रुपए के घपले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सारी अनियमितताएं सचिन पायलट को बताई.
इस पर पायलट ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या अधिकारी किसी मंत्री के साथ समन्वय के साथ काम नहीं कर रहा तो सरकार उस पर कार्रवाई करे. प्रदेश में लाइट एंड साउंड शो के 45 करोड़ के टेंडर को लेकर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वह लगातार इसके लिए हुए टेंडर को लेकर अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.
पढ़ेंः CA का फाइनल रिजल्ट घोषित, राजस्थान के सर्वेश काबरा ने ऑल इंडिया 11वीं रैंक की हासिल
गुरुवार को इसी मामले को लेकर मंत्री विश्वेंद्र सिंह राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से मुलाकात करने भी पहुंचे. इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि विश्वेंद्र सिंह उनसे मिले, उनको टेंडर प्रक्रिया को लेकर कुछ आपत्तियां हैं. सरकार को संज्ञान में लेकर अगर कोई अनियमितताएं हुई है तो उस पर कार्रवाई करनी चाहिए. पायलट ने कहा कि अगर कोई अधिकारी किसी मंत्री के साथ समन्वय से काम नहीं कर पा रहा है तो उस पर भी सरकार को इंटरविन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी मामले को लेकर विश्वेंद्र सिंह पहले भी बोल चुके हैं यह पहली बार नहीं हुआ है.
पढ़ेंः जयपुरः रेस्टोरेंट की आड़ में संचालित अवैध हुक्का बार पर पुलिस की रेड, संचालक गिरफ्तार
पायलट ने कहा कि ब्यूरोक्रेसी और पॉलिटिकल लोग मिलकर ही सरकार में लीडरशिप का काम करते हैं. अगर इसमें कहीं रुकावट है और खामियां आ रही है तो उसका सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. विश्वेंद्र सिंह कांग्रेस से वरिष्ठ विधायक हैं वह सांसद भी रह चुके हैं और हमारे वरिष्ठ नेता है. ऐसे में सरकार को गैर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए.