जयपुर. देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2 लाख 96 हजार पार कर गई है. वहीं, प्रदेश में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय को खोल दिया गया है. जिसके तहत परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बीते 4 दिनों में प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उन्हें नई दिशा से कामकाज करने के दिशा-निर्देश दिए थे.
इसी के तहत परिवहन विभाग के कामकाज को ऑनलाइन करने के लिए भी सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए थे. इस कड़ी में शुक्रवार को परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि आगामी 15 जून से परिवहन विभाग से संबंधित सेवाओं और अन्य तरह के चालान जैसे एकबारिय टैक्स, ग्रीन टैक्स, मोटर वाहन कर सभी प्रकार के शुल्क अब सीधे 'वाहन 4.0' के माध्यम से जमा हो सकेंगे.
पढ़ेंः ISI को सैन्य ठिकानों की अति गोपनीय सूचनाएं देने वाले 2 जासूस गिरफ्तार
जैन ने बताया कि परिवहन विभाग की सेवाओं से संबंधित बजट राशि जमा कराने की सुविधा भी वाहन 4.0 के माध्यम से और सीधे ई-ग्रास पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध हो सकेंगी. लेकिन ई-ग्रास पोर्टल पर सीधे राशि जमा कराने में कुछ समस्याएं आ रही हैं. इन समस्याओं को देखते हुए और आमजन को राहत देने के लिए 15 जून से परिवहन विभाग ने संबंधित विभिन्न सेवाओं के लिए लेन-देन नहीं होकर उसके स्थान पर 'वाहन 4.0 पोर्टल' पर भुगतान करने के निर्देश दिए.
इससे लोगों को आरटीओ और डीटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और साप्ताहिक और राजकीय अवकाश के दिन भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. रवि जैन ने बताया कि नई व्यवस्था लागू होने से मोटर वाहन कर गणना, स्वास्थ्य और वाहनों के लेकर 'वाहन 4.0' पर स्वत: ही जान सकेंगे. हर जमा राशि का वाहन खाते में इंद्राज करने की आवश्यकता भी नहीं होगी.
रवि जैन ने बताया कि नई व्यवस्था के अंतर्गत चालान बनाने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी. जिससे विभाग में कैशलेस प्रवृत्ति की तरह विभाग आगे बढ़ेगा और आमजन को इसकी सुविधा भी मिल सकेगी. बता दें कि 15 जून से विभाग की सेवाओं के लिए विभागीय वेबसाइट WWW.PARIVHAN.GOVT.IN पर उपलब्ध वाहन 4.0 एप्लीकेशन के माध्यम से जमा करवा सकेंगे.