ETV Bharat / city

theft of gold in Jaipur: ज्वेलरी कारखाना से 10 लाख का सोना लेकर दो बदमाश फरार

जयपुर में 2 बदमाश ज्वेलरी कारखाना से 10 लाख का सोना लेकर फरार (theft of gold from Jaipur Jewellery factory) हो गए. दोनों बदमाशों ने पहले कारखाने में काम किया और मालिक का विश्वास जीतकर सोना लेकर चंपत हो गए.

theft of gold in Jaipur, Jaipur news
जयपुर में 10 लाख का सोना लेकर फरार
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 5:31 PM IST

जयपुर. माणक चौक थाना इलाके में ज्वेलर को झांसा देकर 2 बदमाशों 10 लाख रुपए का सोना लेकर फरार (theft of gold in Jaipur) हो गए. इस संबंध में पीड़ित गोपाल मायती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया (10 lakh rupees gold stolen Jaipur) है कि पीड़ित का तेलीपाड़ा में ज्वेलरी बनाने का कारखाना है, जहां पर दो युवक काम करने के लिए आए. जिसमें पहले युवक ने अपना नाम बाबू मांजी उर्फ साहिब निवासी पश्चिम बंगाल बताया. वहीं दूसरे ने अपना नाम तुहीन जाना निवासी मुंबई बताया. दोनों युवकों ने ज्वेलरी बनाने के काम का लंबा अनुभव होना बताया. जिस पर पीड़ित ने दोनों पर विश्वास कर उन्हें काम पर रख लिया. इसके बाद दोनों युवकों ने कुछ दिन तक पीड़ित के कारखाने पर ज्वेलरी बनाने का काम किया और पीड़ित का विश्वास जीत लिया. पीड़ित भी दोनों युवकों पर भरोसा कर दोनों के हवाले कारखाना छोड़कर अपने दूसरे कामों को पूरा करने के लिए निकल जाता.

यह भी पढ़ें. Jaipur News : जौहरी ने मोरक्को भेजे 55 लाख के जेवर, माल पहुंचा ही नहीं....शिपिंग और कस्टम क्लीयरेंस कंपनी पर केस दर्ज

बीमारी का बहाना कर लाखों का सोना लेकर हुए फरार

कुछ महीने पहले दोनों युवकों ने गांव में परिवार के सदस्यों के बीमार होने का बहाना किया और गांव जाकर कुछ दिन बाद वापस लौटने की बात कही. जिस पर पीड़ित ने दोनों युवकों पर विश्वास कर उन्हें उनके गांव रवाना कर दिया और काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी जब दोनों वापस नहीं लौटे तो उनसे फोन पर संपर्क किया लेकिन दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ है.

शक होने पर जब पीड़ित ने कारखाने में जेवरात बनाने के लिए लाए गए सोने का स्टॉक चेक किया तो 152 ग्राम सोने की रखड़ी और अन्य जेवरात गायब मिले. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंच बाबू मांजी और तुहीन जाना के खिलाफ सोना चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.

जयपुर. माणक चौक थाना इलाके में ज्वेलर को झांसा देकर 2 बदमाशों 10 लाख रुपए का सोना लेकर फरार (theft of gold in Jaipur) हो गए. इस संबंध में पीड़ित गोपाल मायती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया (10 lakh rupees gold stolen Jaipur) है कि पीड़ित का तेलीपाड़ा में ज्वेलरी बनाने का कारखाना है, जहां पर दो युवक काम करने के लिए आए. जिसमें पहले युवक ने अपना नाम बाबू मांजी उर्फ साहिब निवासी पश्चिम बंगाल बताया. वहीं दूसरे ने अपना नाम तुहीन जाना निवासी मुंबई बताया. दोनों युवकों ने ज्वेलरी बनाने के काम का लंबा अनुभव होना बताया. जिस पर पीड़ित ने दोनों पर विश्वास कर उन्हें काम पर रख लिया. इसके बाद दोनों युवकों ने कुछ दिन तक पीड़ित के कारखाने पर ज्वेलरी बनाने का काम किया और पीड़ित का विश्वास जीत लिया. पीड़ित भी दोनों युवकों पर भरोसा कर दोनों के हवाले कारखाना छोड़कर अपने दूसरे कामों को पूरा करने के लिए निकल जाता.

यह भी पढ़ें. Jaipur News : जौहरी ने मोरक्को भेजे 55 लाख के जेवर, माल पहुंचा ही नहीं....शिपिंग और कस्टम क्लीयरेंस कंपनी पर केस दर्ज

बीमारी का बहाना कर लाखों का सोना लेकर हुए फरार

कुछ महीने पहले दोनों युवकों ने गांव में परिवार के सदस्यों के बीमार होने का बहाना किया और गांव जाकर कुछ दिन बाद वापस लौटने की बात कही. जिस पर पीड़ित ने दोनों युवकों पर विश्वास कर उन्हें उनके गांव रवाना कर दिया और काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी जब दोनों वापस नहीं लौटे तो उनसे फोन पर संपर्क किया लेकिन दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ है.

शक होने पर जब पीड़ित ने कारखाने में जेवरात बनाने के लिए लाए गए सोने का स्टॉक चेक किया तो 152 ग्राम सोने की रखड़ी और अन्य जेवरात गायब मिले. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंच बाबू मांजी और तुहीन जाना के खिलाफ सोना चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.