ETV Bharat / city

जयपुर: बैंक कियोस्क संचालक को बंधक बनाकर बदमाशों ने मोबाइल को कुएं में फेंका, पुलिस ने किया बरामद

जयपुर के करधनी थाना इलाके में बुधवार को बदमाशों ने बैंक कियोस्क से लूट के बाद उसके मोबाइल को कुएं में फेंक दिया. जिसके बाद रस्सी से कुएं में उतरकर कांस्टेबल ने मोबाइल को बरामद किया है. संचालक को बंधक बनाकर दो लाख से ज्यादा की डकैती करने वाले बदमाशों ने वारदात के बाद मोबाइल को बंटा की ढाणी के पास कुएं में फेंक दिया था.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
बैंक संचालक को बंधक बनाकर बदमाशों ने मोबाइल को कुएं में फेंका
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 4:05 PM IST

जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में बदमाशों ने बैंक कियोस्क से लूट के बाद मोबाइल को कुएं में फेंक दिया. जिसे रस्सी से कुएं में उतरकर कांस्टेबल ने मोबाइल को बरामद किया है. बता दें कि बैंक कियोस्क संचालक को बंधक बनाकर ढाई लाख रुपए की डकैती करने वाले बदमाशों ने वारदात के बाद मोबाइल को बंटा की ढाणी के पास कुएं में फेंक दिया था.

बदमाशों ने डकैती की वारदात के अगले दिन डीवीआर में जीपीएस होने के डर से उसे भी तोड़ कर जला दिया. डकैती के मामले में बदमाश पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं. पूछताछ के दौरान बदमाशों से खुलासा हुआ कि कुएं में मोबाइल फेंका गया है. जिसके बाद पुलिस ने 80 फीट गहरे कुएं से मोबाइल फोन को बरामद किया. वहीं, पुलिस ने रस्सी के सहारे कांस्टेबल महेंद्र को कुएं में उतार कर वहां से मोबाइल को बरामद किया है. इसके साथ ही रोड किनारे झाड़ियों से टूटा हुआ डीवीआर भी बरामद किया गया है.

पुलिस के मुताबिक कार सवार पांच बदमाशों ने 2 फरवरी को करधनी थाना इलाके में वेद्यजी के चौराहे पर स्थित बैंक कियोस्क संचालक दीपक सैनी को बंधक बनाकर ढाई लाख रुपए डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद बदमाशों ने ढाई लाख रुपए नकदी के साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और दो मोबाइल फोन भी चुरा लिया था.

पढ़ें: विधायक बोले- मैंने सदन में मुद्द उठाया था, मंत्री ने कहा...पता नहीं, स्पीकर ने लगाई फटकार

बैंक किओस्क लूटने के मामले में पुलिस ने हरियाणा निवासी राजवीर उर्फ राजीव, निखिल, बरोदा निवासी जगदीप, सोनीपत निवासी अमित उर्फ लक्की, नागौर के डीडवाना निवासी दातार सिंह और ब्रह्मपुरी थाने का हिस्ट्रीशीटर देवेंद्र उर्फ देबू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 10 कारतूस भी बरामद किए थे. एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा और करधनी थाना अधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि बदमाशों ने पानीपत में भी बैंक की ओर से करीब 10 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा जोधपुर से भी पेट्रोल पंप पर 75 हजार रुपए की लूट की थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा करधनी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में बदमाशों ने बैंक कियोस्क से लूट के बाद मोबाइल को कुएं में फेंक दिया. जिसे रस्सी से कुएं में उतरकर कांस्टेबल ने मोबाइल को बरामद किया है. बता दें कि बैंक कियोस्क संचालक को बंधक बनाकर ढाई लाख रुपए की डकैती करने वाले बदमाशों ने वारदात के बाद मोबाइल को बंटा की ढाणी के पास कुएं में फेंक दिया था.

बदमाशों ने डकैती की वारदात के अगले दिन डीवीआर में जीपीएस होने के डर से उसे भी तोड़ कर जला दिया. डकैती के मामले में बदमाश पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं. पूछताछ के दौरान बदमाशों से खुलासा हुआ कि कुएं में मोबाइल फेंका गया है. जिसके बाद पुलिस ने 80 फीट गहरे कुएं से मोबाइल फोन को बरामद किया. वहीं, पुलिस ने रस्सी के सहारे कांस्टेबल महेंद्र को कुएं में उतार कर वहां से मोबाइल को बरामद किया है. इसके साथ ही रोड किनारे झाड़ियों से टूटा हुआ डीवीआर भी बरामद किया गया है.

पुलिस के मुताबिक कार सवार पांच बदमाशों ने 2 फरवरी को करधनी थाना इलाके में वेद्यजी के चौराहे पर स्थित बैंक कियोस्क संचालक दीपक सैनी को बंधक बनाकर ढाई लाख रुपए डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद बदमाशों ने ढाई लाख रुपए नकदी के साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और दो मोबाइल फोन भी चुरा लिया था.

पढ़ें: विधायक बोले- मैंने सदन में मुद्द उठाया था, मंत्री ने कहा...पता नहीं, स्पीकर ने लगाई फटकार

बैंक किओस्क लूटने के मामले में पुलिस ने हरियाणा निवासी राजवीर उर्फ राजीव, निखिल, बरोदा निवासी जगदीप, सोनीपत निवासी अमित उर्फ लक्की, नागौर के डीडवाना निवासी दातार सिंह और ब्रह्मपुरी थाने का हिस्ट्रीशीटर देवेंद्र उर्फ देबू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और 10 कारतूस भी बरामद किए थे. एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा और करधनी थाना अधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि बदमाशों ने पानीपत में भी बैंक की ओर से करीब 10 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा जोधपुर से भी पेट्रोल पंप पर 75 हजार रुपए की लूट की थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा करधनी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.