जयपुर. राज्य स्तरीय स्वतंत्रा दिवस कार्यक्रम का राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस ने एसएमएस स्टेडियम को अभेद किले में तब्दील कर दिया है. एसएमएस स्टेडियम पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है, जिसमें अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को देखते हुए एक अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम भी स्टेडियम में स्थापित किया गया है. सेंट्रल आईबी से जारी किए गए अलर्ट के बाद इस बार पुलिस विशेष सावधानी बरत रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया की एसएमएस स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. स्टेडियम की सुरक्षा में आरएसी की टुकड़ी के साथ ही पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही इमरजेंसी रिस्पांस टीम और क्विक रिस्पांस टीम के अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो स्टेडियम के सबसे अंदर पहले सुरक्षा घेरे में तैनात किए गए हैं. वहीं, दूसरे सुरक्षा घेरे में जयपुर पुलिस और आरएसी के कमांडो डॉग स्क्वायड टीम के साथ तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हॉस्टल से बरामद डायरी में युवती से प्यार का जिक्र
इसके साथ ही स्टेडियम के बाहर तीसरे सुरक्षा घेरे में हथियारों से लैस पुलिस के जवान और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ जिले के विभिन्न थानों की फोर्स को तैनात किया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. डीसीपी साउथ और अन्य अधिकारी स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाए रखने के लिए स्टेडियम में ही कैंप कर रहे हैं.
स्टेडियम में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिन्हें प्रशासन की ओर से विशेष पास जारी किए गए हैं. इसके साथ ही शहर के तमाम होटल, धर्मशाला, ढाबे और ऐसे स्थान जहां पर बाहर से आकर लोग रुक रहे हैं, उनकी लगातार तलाशी की जा रही है. वहीं, शहर में प्रवेश के तमाम मार्गों पर कड़ी नाकाबंदी कर प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है.