जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन प्रदेश में क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत करेगा. आरसीए का कहना है कि उनका मकसद राजस्थान में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना है, क्योंकि मौजूदा समय में प्राइवेट अकादमी मोटा पैसा लेकर खिलाड़ियों को तैयार करती हैं, जबकि कुछ ऐसे गरीब बच्चे होते हैं, जिनमें प्रतिभा तो है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं.
मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत का कहना है कि लंबे समय से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अपनी क्रिकेट एकेडमी खोलने की तैयारी कर रहा है, लेकिन कोविड-19 संक्रमण के कारण इस पर काम नहीं हो सका, लेकिन अब जल्द ही राजस्थान के कुछ जिलों में प्रारंभिक तौर पर आरसीए एकेडमी खोलेगा और ऐसे खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा जिनमें प्रतिभा तो है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते आगे नहीं जा पाते हैं.
यह भी पढ़ेंः बूंदी में कोटा ACB की कार्रवाई, SHO और एक सिपाही 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
पंकज सिंह को शानदार विदाई देने की तैयारी
राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने हाल ही में विजय हजारे टूर्नामेंट में पुडुचेरी की ओर से खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में अब माना जा रहा है कि शायद पंकज सिंह का यह आखिरी विकेट सीजन हो और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पंकज सिंह को शानदार विदाई देने की तैयारी भी कर रहा है, क्योंकि पंकज सिंह ने लंबे समय से राजस्थान की ओर से क्रिकेट खेला है और सबसे अधिक विकेट लेने का कीर्तिमान भी बनाया है. इसके अलावा पंकज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कई बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है.