ETV Bharat / city

RCA खोलेगा क्रिकेट अकादमी, गरीब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देगा मौका

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन प्रदेश में क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत करेगा. आरसीए का कहना है कि उनका मकसद राजस्थान में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना है, क्योंकि मौजूदा समय में प्राइवेट अकादमी मोटा पैसा लेकर खिलाड़ियों को तैयार करती हैं, जबकि कुछ ऐसे गरीब बच्चे होते हैं, जिनमें प्रतिभा तो है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं.

RCA खोलेगा क्रिकेट अकादमी, Rajasthan News
RCA खोलेगा क्रिकेट अकादमी
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 6:53 PM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन प्रदेश में क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत करेगा. आरसीए का कहना है कि उनका मकसद राजस्थान में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना है, क्योंकि मौजूदा समय में प्राइवेट अकादमी मोटा पैसा लेकर खिलाड़ियों को तैयार करती हैं, जबकि कुछ ऐसे गरीब बच्चे होते हैं, जिनमें प्रतिभा तो है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं.

RCA खोलेगा क्रिकेट अकादमी

मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत का कहना है कि लंबे समय से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अपनी क्रिकेट एकेडमी खोलने की तैयारी कर रहा है, लेकिन कोविड-19 संक्रमण के कारण इस पर काम नहीं हो सका, लेकिन अब जल्द ही राजस्थान के कुछ जिलों में प्रारंभिक तौर पर आरसीए एकेडमी खोलेगा और ऐसे खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा जिनमें प्रतिभा तो है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते आगे नहीं जा पाते हैं.

यह भी पढ़ेंः बूंदी में कोटा ACB की कार्रवाई, SHO और एक सिपाही 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

पंकज सिंह को शानदार विदाई देने की तैयारी

राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने हाल ही में विजय हजारे टूर्नामेंट में पुडुचेरी की ओर से खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में अब माना जा रहा है कि शायद पंकज सिंह का यह आखिरी विकेट सीजन हो और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पंकज सिंह को शानदार विदाई देने की तैयारी भी कर रहा है, क्योंकि पंकज सिंह ने लंबे समय से राजस्थान की ओर से क्रिकेट खेला है और सबसे अधिक विकेट लेने का कीर्तिमान भी बनाया है. इसके अलावा पंकज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कई बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन प्रदेश में क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत करेगा. आरसीए का कहना है कि उनका मकसद राजस्थान में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना है, क्योंकि मौजूदा समय में प्राइवेट अकादमी मोटा पैसा लेकर खिलाड़ियों को तैयार करती हैं, जबकि कुछ ऐसे गरीब बच्चे होते हैं, जिनमें प्रतिभा तो है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं.

RCA खोलेगा क्रिकेट अकादमी

मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत का कहना है कि लंबे समय से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अपनी क्रिकेट एकेडमी खोलने की तैयारी कर रहा है, लेकिन कोविड-19 संक्रमण के कारण इस पर काम नहीं हो सका, लेकिन अब जल्द ही राजस्थान के कुछ जिलों में प्रारंभिक तौर पर आरसीए एकेडमी खोलेगा और ऐसे खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा जिनमें प्रतिभा तो है, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते आगे नहीं जा पाते हैं.

यह भी पढ़ेंः बूंदी में कोटा ACB की कार्रवाई, SHO और एक सिपाही 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

पंकज सिंह को शानदार विदाई देने की तैयारी

राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने हाल ही में विजय हजारे टूर्नामेंट में पुडुचेरी की ओर से खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में अब माना जा रहा है कि शायद पंकज सिंह का यह आखिरी विकेट सीजन हो और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पंकज सिंह को शानदार विदाई देने की तैयारी भी कर रहा है, क्योंकि पंकज सिंह ने लंबे समय से राजस्थान की ओर से क्रिकेट खेला है और सबसे अधिक विकेट लेने का कीर्तिमान भी बनाया है. इसके अलावा पंकज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कई बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.