जयपुर. कांग्रेस नेता और नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के तेवर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनाव को लेकर ओर ज्यादा तीखे हो गए हैं. इस बार डूडी ने सीधे तौर पर हमला बोलते हुए कहा कि आरसीए चुनावों में सुनवाई के दौरान सरकार के 2 अतिरिक्त महाधिवक्ताओं की मौजूदगी समझ से परे है.
डूडी ने कहा कि अतिरिक्त महाधिवक्ता को सरकार की पैरवी करने के लिए लगाया है लेकिन वे एक एक जिला क्रिकेट एसोसिएशन की पैरवी करते नजर आ रहे हैं. डूडी ने सीपी जोशी गुट पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतिरिक्त महाधिवक्ता जोशी गुट के लोगों द्वारा लगाई गई आपत्तियों की पैरवी करते नजर आए. डूडी ने जोशी पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इससे साफ होता है कि सरकार का आरसीए चुनाव में सीधा हस्तक्षेप है. डूडी ने कहा कि वह इस मुद्दे को आगे तक उठाएंगे.
पढ़ेंः जब प्रियंका की फिल्म 'द स्काई इज द पिंक' देख रोए निक...ईटीवी भारत पर देखें Exclusive इंटरव्यू
नागौर जिला क्रिकेट संघ की आपत्तियों पर सुनवाई के दौरान सोमवार को आरसीए एकेडमी में आए डूडी ने कहा कि सभी जिला क्रिकेट संघों को तय करना होगा कि चुनाव में कौन से उम्मीदवार उतरेंगे. उन्होंने स्पष्ट रूप से इस बात के संकेत भी दिए हैं कि वह किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने यहां तक कहा है कि हो सकता है वह चुनाव जरूर लड़ें, चाहे सामने कोई भी उम्मीदवार क्यों ना हो.
जोशी पर जमकर बोला हमला
डूडी के निशाने पर मुख्यतः आरसीए के अध्यक्ष सीपी जोशी थे. डूडी ने कहा कि सीपी जोशी ने 4 साल तक क्रिकेट पर ताला लगाया था. नागौर मामले में सुनवाई के बाद डूडी ने कहा कि चुनाव अधिकारी अभी भी ललित मोदी का राग गा रहे हैं. बल्कि अब मोदी कोई रोल अदा नहीं कर रहे. उम्मीद है कि चुनाव अधिकारी निष्पक्ष मतदाता सूची जारी करेगी. उन्होंने कहा निर्वाचन अधिकारी सर्वोपरि है.
पढ़ेंः उदयपुर में इंसानियत शर्मसार! युवक-युवती के बाल काटे...निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया
जोशी को नहीं क्रिकेट की जानकारी
रामेश्वर डूडी ने सुनवाई में जाने से पहले आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी पर ओछापन का आरोप लगाया और कहा कि जोशी को क्रिकेट की जानकारी नहीं है. आरसीए में पिछले कई सालों से गुटबाजी का दौर जारी है. डूडी ने कहा कि हजारों युवाओं के भाग्य का सवाल है और सभी को एक जाजम पर बैठकर सकारात्मक सोच के साथ काम करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सीपी जोशी तजुर्बेदार हैं लेकिन उनको क्रिकेट की जानकारी नहीं. उन्होंने क्रिकेट में अपना ओछापन दिखाया है. इस मामले को दिल्ली तक पहुंचाने की बात पर डूडी ने कहा की आरसीए का मामला है इसको दिल्ली तक पहुंचाने का कोई मतलब ही नहीं है, मामले को यहीं बैठकर निपटाया जाएगा.