ETV Bharat / city

राजस्थान ने पूरे देश को दिखाया उत्कृष्ट प्रबंधन, कम्युनिटी स्प्रेड रोकने में हुए कामयाब: शांति धारीवाल

जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार ने जिस तरह से कोरोना का प्रबंधन किया है, वह पूरे देश में मिसाल बना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कम्युनिटी स्प्रेड को रोकने में कामयाब हुआ है.

UDH Minister Shanti Dhariwal,  Rajasthan News
राजस्थान ने पूरे देश को दिखाया उत्कृष्ट प्रबंधन
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 2:29 AM IST

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत की ओर से शुरू किए गए कोविड जन जागरण अभियान के बाद जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल मीडिया से रुबरु हुए. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना से हमें लंबी लड़ाई लड़नी है. इस तरह का संकट देश में पहली बार आया है. राजस्थान में कोरोना को रोकने के लिए बेहतर प्रबंधन किया गया है, लेकिन कहीं-कहीं कुछ ना कुछ कमी जरूर रह जाती है.

राजस्थान ने पूरे देश को दिखाया उत्कृष्ट प्रबंधन

शांति धारीवाल ने कहा, प्रदेश में 2 मार्च को कोरोना का पहला मामला मिलने के बाद से प्रदेश सरकार ने जिस तरह से कोरोना का प्रबंधन किया है वह पूरे देश में मिसाल बना है. प्रदेश में करीब 15 हजार और जयपुर जिले में 2800 से अधिक कोरोना के मामले मिलने के बावजूद भी बेहतर प्रबंधन के माध्यम से स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. कम्युनिटी स्प्रेड रोकने में कामयाब हुए हैं, रिकवरी रेट भी आज देश में सबसे ज्यादा है.

'कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने बहुत कुछ किया'

उन्होंने कहा कि जयपुर जिले की बात की 2869 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं. इनमें से 2298 लोग नेगेटिव होकर जा चुके हैं. अब तक जिले में कुछ 146 लोगों की मौत हुई है और इसमें उन लोगों की संख्या ज्यादा है, जो किसी अन्य रोग से पीड़ित हैं. वर्तमान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 427 है. शांति धारीवाल ने कहा कि जितनी ज्यादा सैंपलिंग होगी उतना ही ज्यादा कोरोना को रोकने में सफलता मिलेगी.

पढ़ें- राजस्थान में गरीबों को भोजन देने के लिए शुरू होगी 'इंदिरा रसोई योजना'

धारीवाल ने कहा कि 21 जून तक जयपुर जिले में एक लाख 181 सैंपल लिए गए हैं. अब तक जिले में कुल 28 हजार 829 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया, इनमें से 20 हजार 608 लोगों का क्वॉरेंटाइन पीरियड समाप्त हो चुका है और 8221 लोग अभी भी होम क्वॉरेंटाइन में हैं. उन्होंने कहा कि सभी आंकड़े यह बताते हैं कि हमने कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए बहुत कुछ किया है.

राज कौशल पोर्टल लॉन्य

प्रवासियों को रोजगार देने के सवाल पर प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने कहा, प्रवासियों को घर के नजदीक रोजगार देने के लिए राज कौशल पोर्टल लॉन्च किया गया है. राज कौशल योजना के अंतर्गत राज कौशल पोर्टल पर जयपुर जिले में 3 लाख 49 अचार 503 लोगों का पंजीयन हो चुका है. इनमें पंजीकृत प्रवासियों की संख्या 32 हजार 569 है. वर्तमान में राज कौशल पोर्टल पर पंजीकृत नियोक्ताओं की संख्या 11 लाख 18 हजार 820 है. पोर्टल पर कुल पंजीकृत व्यक्तियों की संख्या 52 लाख 89 हजार से अधिक है. धारीवाल ने कहा कि जो मजदूर अपने गांव चले गए थे, वो अब धीरे-धीरे वापस लौट रही है.

'मनरेगा एक भरोसेमंद संबल बनकर उभरी है'

शांति धारीवाल ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण क्षेत्र में प्रवासियों एवं ग्रामीणों के लिए एक आर्थिक मंदी के दौर में एक बहुत ही भरोसेमंद संबल बनकर उभरी है. वर्तमान में जयपुर जिले में कुल 606 ग्राम पंचायतों में 536 ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहा है. इन कार्यों में 1 लाख 55 हजार 362 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. 20 जून तक 18 लाख से अधिक श्रम दिवसों का सृजन किया गया है.

'FCI में गेहूं देरी से आ रहा है'

विशेष और प्रवासियों को दिए जाने वाले गेहूं को लेकर शांति धारीवाल कहा, एफसीआई से गेहूं देरी से आ रहा है, जिससे उचित मूल्य की दुकानों पर भी गेहूं नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि इसलिए थोड़ी परेशानी हो रही है. मुख्यमंत्री का कहना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा और उसी उद्देश्य के साथ हम काम कर रहे हैं. जिन लोगों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें निश्चित तौर पर राशन दिया जाएगा.

पढ़ें- गहलोत के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- मुख्यमंत्री पैदाइशी सियासी हैं, मुझे उनकी अज्ञानता पर अफसोस

वहीं, शांति धारीवाल ने माना कि पूरे प्रदेश ही नहीं देश में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं, यह ज्यादा परेशानी करने वाला नहीं है. लेकिन फर्क पड़ता है कि टेस्टिंग कितनी हो रही है. प्रदेश में 25 हजार टेस्टिंग हो रही है. जयपुर की बात की जाए तो एक हजार से ज्यादा टेस्टिंग प्रतिदिन हो रही है. धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग हो जिससे कि पॉजिटिव मरीज सामने आए और उसका इलाज किया जाए.

'जनता क्लिनिक का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है'

मंत्री धारीवाल ने कहा कि जनता क्लीनिक को जनता का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के समय में लोग इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं. उनका मानना है कि बड़े अस्पतालों में जाने से ही कोरोना का इलाज हो सकता है. उन्होंने कहा कि एसएमएस अस्पताल से डॉक्टर आरयूएचएस में नहीं जा रहे थे, वे 15 दिन के लिए जाते थे और वापस लौट कर आ जाते थे. अब उन्हें कहा गया है कि एक टीम तैयार कर 1 महीने के लिए मरीजों के इलाज के लिए भेजी जाए और उसके बाद में दूसरी टीम को भेजा जाए.

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत की ओर से शुरू किए गए कोविड जन जागरण अभियान के बाद जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल मीडिया से रुबरु हुए. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना से हमें लंबी लड़ाई लड़नी है. इस तरह का संकट देश में पहली बार आया है. राजस्थान में कोरोना को रोकने के लिए बेहतर प्रबंधन किया गया है, लेकिन कहीं-कहीं कुछ ना कुछ कमी जरूर रह जाती है.

राजस्थान ने पूरे देश को दिखाया उत्कृष्ट प्रबंधन

शांति धारीवाल ने कहा, प्रदेश में 2 मार्च को कोरोना का पहला मामला मिलने के बाद से प्रदेश सरकार ने जिस तरह से कोरोना का प्रबंधन किया है वह पूरे देश में मिसाल बना है. प्रदेश में करीब 15 हजार और जयपुर जिले में 2800 से अधिक कोरोना के मामले मिलने के बावजूद भी बेहतर प्रबंधन के माध्यम से स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. कम्युनिटी स्प्रेड रोकने में कामयाब हुए हैं, रिकवरी रेट भी आज देश में सबसे ज्यादा है.

'कोरोना को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने बहुत कुछ किया'

उन्होंने कहा कि जयपुर जिले की बात की 2869 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं. इनमें से 2298 लोग नेगेटिव होकर जा चुके हैं. अब तक जिले में कुछ 146 लोगों की मौत हुई है और इसमें उन लोगों की संख्या ज्यादा है, जो किसी अन्य रोग से पीड़ित हैं. वर्तमान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 427 है. शांति धारीवाल ने कहा कि जितनी ज्यादा सैंपलिंग होगी उतना ही ज्यादा कोरोना को रोकने में सफलता मिलेगी.

पढ़ें- राजस्थान में गरीबों को भोजन देने के लिए शुरू होगी 'इंदिरा रसोई योजना'

धारीवाल ने कहा कि 21 जून तक जयपुर जिले में एक लाख 181 सैंपल लिए गए हैं. अब तक जिले में कुल 28 हजार 829 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया, इनमें से 20 हजार 608 लोगों का क्वॉरेंटाइन पीरियड समाप्त हो चुका है और 8221 लोग अभी भी होम क्वॉरेंटाइन में हैं. उन्होंने कहा कि सभी आंकड़े यह बताते हैं कि हमने कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए बहुत कुछ किया है.

राज कौशल पोर्टल लॉन्य

प्रवासियों को रोजगार देने के सवाल पर प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने कहा, प्रवासियों को घर के नजदीक रोजगार देने के लिए राज कौशल पोर्टल लॉन्च किया गया है. राज कौशल योजना के अंतर्गत राज कौशल पोर्टल पर जयपुर जिले में 3 लाख 49 अचार 503 लोगों का पंजीयन हो चुका है. इनमें पंजीकृत प्रवासियों की संख्या 32 हजार 569 है. वर्तमान में राज कौशल पोर्टल पर पंजीकृत नियोक्ताओं की संख्या 11 लाख 18 हजार 820 है. पोर्टल पर कुल पंजीकृत व्यक्तियों की संख्या 52 लाख 89 हजार से अधिक है. धारीवाल ने कहा कि जो मजदूर अपने गांव चले गए थे, वो अब धीरे-धीरे वापस लौट रही है.

'मनरेगा एक भरोसेमंद संबल बनकर उभरी है'

शांति धारीवाल ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण क्षेत्र में प्रवासियों एवं ग्रामीणों के लिए एक आर्थिक मंदी के दौर में एक बहुत ही भरोसेमंद संबल बनकर उभरी है. वर्तमान में जयपुर जिले में कुल 606 ग्राम पंचायतों में 536 ग्राम पंचायतों में कार्य चल रहा है. इन कार्यों में 1 लाख 55 हजार 362 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. 20 जून तक 18 लाख से अधिक श्रम दिवसों का सृजन किया गया है.

'FCI में गेहूं देरी से आ रहा है'

विशेष और प्रवासियों को दिए जाने वाले गेहूं को लेकर शांति धारीवाल कहा, एफसीआई से गेहूं देरी से आ रहा है, जिससे उचित मूल्य की दुकानों पर भी गेहूं नहीं पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि इसलिए थोड़ी परेशानी हो रही है. मुख्यमंत्री का कहना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा और उसी उद्देश्य के साथ हम काम कर रहे हैं. जिन लोगों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें निश्चित तौर पर राशन दिया जाएगा.

पढ़ें- गहलोत के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- मुख्यमंत्री पैदाइशी सियासी हैं, मुझे उनकी अज्ञानता पर अफसोस

वहीं, शांति धारीवाल ने माना कि पूरे प्रदेश ही नहीं देश में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं, यह ज्यादा परेशानी करने वाला नहीं है. लेकिन फर्क पड़ता है कि टेस्टिंग कितनी हो रही है. प्रदेश में 25 हजार टेस्टिंग हो रही है. जयपुर की बात की जाए तो एक हजार से ज्यादा टेस्टिंग प्रतिदिन हो रही है. धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग हो जिससे कि पॉजिटिव मरीज सामने आए और उसका इलाज किया जाए.

'जनता क्लिनिक का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है'

मंत्री धारीवाल ने कहा कि जनता क्लीनिक को जनता का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के समय में लोग इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं. उनका मानना है कि बड़े अस्पतालों में जाने से ही कोरोना का इलाज हो सकता है. उन्होंने कहा कि एसएमएस अस्पताल से डॉक्टर आरयूएचएस में नहीं जा रहे थे, वे 15 दिन के लिए जाते थे और वापस लौट कर आ जाते थे. अब उन्हें कहा गया है कि एक टीम तैयार कर 1 महीने के लिए मरीजों के इलाज के लिए भेजी जाए और उसके बाद में दूसरी टीम को भेजा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.