ETV Bharat / city

कोरोना से बचावः राजस्थान रोडवेज चलाएगी विशेष जागरूकता अभियान - राजस्थान न्यूज

राजस्थान रोडवेज 24 जून से 30 जून तक 'कोरोना अवेयरनेस वीक' मनाने जा रहा है. इस अभियान के तहत राजस्थान रोडवेज के प्रमुख बस स्टैंड्स पर एक बूथ लगाया जाएगा, जिस पर चिकित्सा विभाग और रोडवेज डिपो के कर्मचारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरल उपाय बताएंगे और कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देंगे.

Jaipur News, Rajasthan News
राजस्थान में 24 से 30 जून तक चलेगा Corona Awareness Week
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 3:42 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संकट के बीच आमजन की सुविधाओं के लिए रोडवेज की ओर से बसों का संचालन भी किया जा रहा है. ऐसे में रोडवेज बसों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बसों को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करके ही बसों में बैठाया जा रहा है. सभी यात्रियों के लिए मास्क लगाना भी अनिवार्य रखा गया है.

Jaipur News, Rajasthan News
राजस्थान में 24 से 30 जून तक चलेगा Corona Awareness Week

राजस्थान रोडवेज अब कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए 24 जून से 30 जून तक एक विशेष जागरूकता अभियान चलाने जा रहा है. इस विशेष जागरूकता अभियान के माध्यम से यात्रियों और आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा और बचाव के तरीके भी बताए जाएंगे.

राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान रोडवेज 24 जून से 30 जून तक 'कोरोना अवेयरनेस वीक' मनाने जा रहा है. इस दौरान राजस्थान रोडवेज के प्रमुख बस स्टैंड्स पर एक बूथ लगाया जाएगा. जिस पर चिकित्सा विभाग का एक कर्मचारी और रोडवेज डिपो के दो कर्मचारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरल उपाय बताएंगे और कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देंगे.

जागरूकता अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग ने चिकित्सा कर्मचारी और पम्पलेट देने के लिए सहमति दी है. ये बूथ 24 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यरत होगा. बूथ पर ड्यूटी देने वाले स्टाफ भी कोरोना वायरस संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करेंगे.

पढ़ेंः SPECIAL: कोटा में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 7 दिन में मिले केवल 12 केस

रोडवेज कर्मचारी बूथ पर लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में और बचाव के उपायों पर जानकारी देने के साथ-साथ रोडवेज के संचालित रूटों के संबंध में भी जानकारी देंगे. साथ ही इस बात का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा कि रोडवेज की तरफ से यात्रा के दौरान कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कठोरता से निर्देशों का पालन किया जा रहा है, ताकि यात्रियों में डर का माहौल न रहे.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संकट के बीच आमजन की सुविधाओं के लिए रोडवेज की ओर से बसों का संचालन भी किया जा रहा है. ऐसे में रोडवेज बसों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बसों को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करके ही बसों में बैठाया जा रहा है. सभी यात्रियों के लिए मास्क लगाना भी अनिवार्य रखा गया है.

Jaipur News, Rajasthan News
राजस्थान में 24 से 30 जून तक चलेगा Corona Awareness Week

राजस्थान रोडवेज अब कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए 24 जून से 30 जून तक एक विशेष जागरूकता अभियान चलाने जा रहा है. इस विशेष जागरूकता अभियान के माध्यम से यात्रियों और आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा और बचाव के तरीके भी बताए जाएंगे.

राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान रोडवेज 24 जून से 30 जून तक 'कोरोना अवेयरनेस वीक' मनाने जा रहा है. इस दौरान राजस्थान रोडवेज के प्रमुख बस स्टैंड्स पर एक बूथ लगाया जाएगा. जिस पर चिकित्सा विभाग का एक कर्मचारी और रोडवेज डिपो के दो कर्मचारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरल उपाय बताएंगे और कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देंगे.

जागरूकता अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग ने चिकित्सा कर्मचारी और पम्पलेट देने के लिए सहमति दी है. ये बूथ 24 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्यरत होगा. बूथ पर ड्यूटी देने वाले स्टाफ भी कोरोना वायरस संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करेंगे.

पढ़ेंः SPECIAL: कोटा में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 7 दिन में मिले केवल 12 केस

रोडवेज कर्मचारी बूथ पर लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में और बचाव के उपायों पर जानकारी देने के साथ-साथ रोडवेज के संचालित रूटों के संबंध में भी जानकारी देंगे. साथ ही इस बात का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा कि रोडवेज की तरफ से यात्रा के दौरान कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कठोरता से निर्देशों का पालन किया जा रहा है, ताकि यात्रियों में डर का माहौल न रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.