निकाय चुनाव: अध्यक्ष पद के चुनाव आज
प्रदेशभर में 20 दिसंबर को नगर निकायों के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे. इस बार अधिकतर निकायों में अध्यक्ष पद की चाबी निर्दलीय के पास है. देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस कितनी जगह अपना अध्यक्ष बना पाती है.
गहलोत सरकार के 2 साल: उद्योग मंत्री और श्रम मंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
20 दिसंबर को उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा और श्रम मंत्री टीकाराम जूली राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने पर प्रेस को संबोधित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर 12 बजे होगी. इस दौरान दोनों मंत्री अपने विभागों का लेखा-जोखा मीडिया को देंगे.
कोटा-बूंदी के दौरे पर रहेंगे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
कोटा से सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 20 दिसंबर को कोटा और बूंदी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान बिरला आम लोगों से मिलेंगे और वर्चुअली कुछ कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.
आज बंगाल में रोड शो करेंगे गृहमंत्री अमित शाह
बंगाल चुनावों को लेकर बीजेपी ने ताल ठोक दी है. 20 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोलपुर में रोड शो करेंगे. शाह चुनावी सभाओं में ममता सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
सीएम योगी आज जाएंगे अयोध्या
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 दिसंबर को अयोध्या जाएंगे. सीएम योगी यहां 3 दिवसीय कृषि मेले का उद्घाटन करेंगे
किसान आंदोलन का आज 25वां दिन...
20 दिसंबर को किसान आंदोलन का 25वां दिन है. आज देशभर में किसान संगठन आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देंगे.
सैयद मुश्ताक अली T-20 टूर्नामेंट का आज से होगा आगाज
20 दिसंबर से सैयद मुश्ताक अली T-20 टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. 11 जनवरी से रणजी के मैच भी शुरू होंगे.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा T-20 आज
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम का आज दूसरा टी-20 मुकाबला खेलेगी. पहले मैच न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता था.
संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ परीक्षा होगी आज
संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित होगी. देश के महत्वपूर्ण शहरों में परीक्षा केंद्र कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.
आज रिलीज होगा रंगबाज़ का सीजन-2
OTT प्लेटफॉर्म ZEE-5 पर 20 दिसंबर को रंगबाज़ का दूसरा सीजन रिलीज होगा. पहले सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा था. जिसमें उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर शिव प्रकाश शुक्ला और राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल की कहानी दिखाई गई थी.