- टीकाकरण के सघन मिशन इन्द्रधनुष-तीन का प्रथम चरण आज होगा शुरू
राजस्थान में टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सघन मिशन इन्द्रधनुष-तीन का प्रथम चरण आज से शुरू होगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा सोमवार को भीलवाड़ा जिले से टीकाकरण के इस विशेष अभियान का शुभारंभ करेंगे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार दो चरणों में यह अभियान 15-15 दिन संचालित किया जायेगा.
- ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स की अंतिम रस्म आज
अजमेर में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें सालाना उर्स की अंतिम धार्मिक रस्म आज अदा की जाएगी. इसके साथ ही उर्स का विधिवत समापन हो जाएगा. दरगाह शरीफ में सुबह बड़े कुल की धार्मिक रस्म खुद्दाम-ए-ख्वाजा की ओर से निभाई जायेगी.
- पीएम नरेन्द्र मोदी आज रहेंगे असम दौरे पर, कई प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री आज सुबह 11.30 बजे असम के सिलापथार में आयोजित एक कार्यक्रम में इंडियन ऑयल की बोंगाईगांव रिफाइनरी में इंडमैक्स यूनिट, मधुबन, डिब्रूगढ़ में ऑयल इंडिया लिमिटेड के सेकेंडरी टैंक फार्म और तिनसुकिया के हेबेडा गांव में गैस कंप्रेसर स्टेशन देश को समर्पित करेंगे.
- पुडुचेरी विधानसभा में फ्लोर टेस्ट आज
पुडुचेरी के उपराज्यपाल के आदेश के बाद आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट आयोजित होगा. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कांग्रेस और डीएमके विधायकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की है.
- कोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण लाइन का उद्घाटन आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक जाने वाली कोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण लाइन के विस्तार का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री हुगली जिले में एक कार्यक्रम से नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर के लिये मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे.
- स्मृति ईरानी का आज अमेठी दौरा
केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद स्मृति ईरानी अमेठी में अपना घर बनाएंगी. इसके लिए जमीन की रजिस्ट्री कराने वह आज एक दिन के अमेठी दौरे पर आ रही हैं.
- महाराष्ट्र में राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक जमावड़े पर रोक-उद्धव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में सोमवार से सभी राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जमावड़े पर रोक होगी.
- श्रीगंगानगर : किसानों को आज से मिलेगा सिंचाई के लिए पानी
श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर में किसानों के इंदिरा गांधी नहर परियोजना कार्यालय पर धरना लगाने के बाद इंदिरा गांधी नहर के प्रथम चरण क्षेत्र की सूरतगढ़ शाखा में आज सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा. इसे लेकर धरने के बाद अधिकारियों ने आश्वान दिया था.
- भारत और चीन के बीच 10वें दौर की वार्ता आज
भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की 10वें दौर की बातचीत आज होगी. रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी.
- उत्तर प्रदेश का पहला डिजिटल बजट आज होगा पेश
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ने अपने मौजूदा कार्यकाल का पांचवां और आखिरी बजट आज विधानसभा में सदन के पटल पर प्रस्तुत करेगी. केन्द्र सरकार की तर्ज पर पहली बार यूपी में भी बजट प्रस्ताव डिजीटल प्रणाली से पढ़े जायेंगे.