- नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की आज अहम बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को होने वाली नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में कृषि, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण और मानव संसाधन विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
- भारत-चीन सीमा विवाद पर कमांडर लेवल की वार्ता
भारत और चीन के कोर कमांडर स्तर के अधिकारियों की बातचीत शनिवार को सुबह दस बजे चुशूल के दूसरी ओर चीन के इलाके मोलडो में होगी. बातचीत का मुख्य एजेंडा गोगरा, हॉट स्प्रिंग और देपसांग इलाका होगा.
- गहलोत आज करेंगे मेडिकल शिक्षा की रिव्यू मीटिंग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मेडिकल शिक्षा की लेंगे रिव्यू मीटिंग. सुबह 11:30 बजे सीएमआर में लेंगे बैठक.
- कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस की पदयात्रा आज
कांग्रेस की पदयात्रा सुबह 9:30 बजे से प्रारम्भ होकर चांदपोल बाजार से छोटी चौपड़, त्रिपोलिया गेट, बड़ी चौपड़, रामगंज चौपड़ और सूरजपोल अनाज मंडी होते हुए गलता गेट तक जाएगी. पदयात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित अन्य मंत्रीगण, विधायकगण और प्रमुख नेतागण सम्मिलित होंगे.
- डीजीपी एमएल लाठर करेंगे आदर्श बैरक का उद्घाटन
जयपुर पुलिस लाइन में शनिवार को डीजीपी एमएल लाठर करेंगे आदर्श बैरक का उद्घाटन. सुबह 9 बजे किया जाएगा आदर्श बैरक और जिम का उद्घाटन. इसके बाद डीजीपी करेंगे पुलिस के जवानों के साथ संपर्क सभा. संपर्क सभा के बाद जयपुर कमिश्नरेट के आला अधिकारियों के साथ करेंगे क्राइम मीटिंग.
- ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला की अजमेर यात्रा आज
ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी डी कल्ला आज दोपहर 2 बजे अजमेर पहुंचेंगे. यहां बी एम ऑटोमोटिव प्राईवेट लिमिटेड का उद्घाटन करेंगे. बाद में कल्ला अजमेर डिस्कॉम एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक के पश्चात उनका जयपुर जाने का कार्यक्रम है.
- गडकरी की चादर आज दरगाह में होगी पेश
केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गड़करी की ओर से भेजी गयी चादर दरगाह में आज सुबह 11 बजे पेश की जाएगी. नागपुर से आए बीजेपी नेता असलम खान चादर लेकर दरगाह पहुंचेंगे. गडकरी के वकील सैयद अफशान चिश्ती चादर पेश करवाएंगे. दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान सहित विभिन्न नेतागण उपस्थित रहेंगे.
- आज से मालदीव व मॉरीशस की यात्रा पर विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर 20-21 फरवरी को मालदीव और 22-23 फरवरी को मॉरीशस की यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मालदीव की यात्रा के दौरान जयशंकर वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से भेंट करेंगे. इस यात्रा के दौरान वे (जयशंकर) मालदीव के विदेश, रक्षा, वित्त, आर्थिक विकास, योजना एवं आधारभूत ढांचा मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.
- टूल किट मामले में आज दिशा रवि की बेल अर्जी पर होगी सुनवाई
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ करने के बाद टूलकिट मामले की आरोपी दिशा रवि (Disha Ravi) को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पुलिस ने कोर्ट में दिशा को अभी तीन दिन के लिए जेल भेजने की मांग की. वहीं इस मामले पर आज फिर सुनवाई होगी.
- प्रियंका गांधी की बघरा में किसान महापंचायत आज
मुजफ्फरनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज बघरा में किसान महापंचायत को करेंगी संबोधित.