ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को किया तलब - 10 पहिया ट्रक को सीज करने का मामला

बीते 27 जून 2019 को चिड़ावा में एक ट्रक पकड़ा गया था. वहीं उस ट्रक में 15 टन लकड़िया लोड थी. ऐसे में राजस्थान हाईकोर्ट ने लकड़ियों का परिवहन कर रहे 10 पहिया ट्रक को सीज करने के मामले में संबंधित रेंजर के पेश नहीं होने पर नाराजगी जताई है. साथ ही अदालत ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को 8 जून को पेश होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है.

10 पहिया ट्रक को सीज करने का मामला, 10 wheel truck sealing case
प्रधान मुख्य वन संरक्षक को किया तलब
author img

By

Published : May 30, 2020, 9:01 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने लकड़ियों का परिवहन कर रहे 10 पहिया ट्रक को सीज करने के मामले में संबंधित रेंजर के पेश नहीं होने पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही अदालत ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को 8 जून को पेश होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है. न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की एकलपीठ ने यह आदेश रणवीर सिंह की याचिका पर दिए.

याचिका में कहा गया कि 27 जून 2019 को उसका ट्रक चिड़ावा में पकड़ा गया था. उस समय ट्रक में 15 टन लकड़िया लोड थी. जिसकी खरीद का बिल, बिल्टी, ईवे बिल सहित अन्य दस्तावेज चालक के पास मौजूद है. इसके बावजूद भी रेंजर ने ट्रक को सीज कर दिया और 11 माह बाद भी रिलीज नहीं किया.

पढ़ें- राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

पूर्व में मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने चिड़ावा रेंजर को पेश होने के आदेश दिए थे. रेंजर के पेश नहीं होने पर सरकारी वकील ने कहा कि उन्हें अदालती आदेश की सूचना दी गई थी, लेकिन वे समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक को पेश होने के आदेश दिए हैं.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने लकड़ियों का परिवहन कर रहे 10 पहिया ट्रक को सीज करने के मामले में संबंधित रेंजर के पेश नहीं होने पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही अदालत ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को 8 जून को पेश होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है. न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की एकलपीठ ने यह आदेश रणवीर सिंह की याचिका पर दिए.

याचिका में कहा गया कि 27 जून 2019 को उसका ट्रक चिड़ावा में पकड़ा गया था. उस समय ट्रक में 15 टन लकड़िया लोड थी. जिसकी खरीद का बिल, बिल्टी, ईवे बिल सहित अन्य दस्तावेज चालक के पास मौजूद है. इसके बावजूद भी रेंजर ने ट्रक को सीज कर दिया और 11 माह बाद भी रिलीज नहीं किया.

पढ़ें- राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

पूर्व में मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने चिड़ावा रेंजर को पेश होने के आदेश दिए थे. रेंजर के पेश नहीं होने पर सरकारी वकील ने कहा कि उन्हें अदालती आदेश की सूचना दी गई थी, लेकिन वे समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक को पेश होने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.