जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में बुधवार को हुई राजस्थान कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ना केवल अध्यक्ष बने रहने के लिए निवेदन किया गया है, बल्कि संगठन में हर तरह के बदलाव के लिए अधिकृत किया गया है.
कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद बाहर आए मुख्य सचेतक महेश जोशी ने ईटीवी भारत के इस सवाल का जवाब भी दिया जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को बदलाव के लिए अधिकृत किया है वो केवल पार्टी पर लागू होता है या फिर सरकार पर भी. जवाब में महेश जोशी ने कहा कि सरकार भी कांग्रेस की है और संगठन भी कंग्रेस ही है.
महेश जोशी ने कहा कि प्रदेश में जो सरकार है वह भी कांग्रेस का हिस्सा है. ऐसे में जो भी फैसला राहुल गांधी करेंगे उसके पीछे कांग्रेस का हर नेता खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने नेतृत्व के प्रति हमेशा समर्पित रही है. राहुल का हर निर्णय शिरोधार्य किया गया है, क्योंकि चुनाव के बाद प्रदेश में परिस्थिति नई बन गई है और कांग्रेस लोकसभा का चुनाव हार गई है.
प्रदेश कार्यसमित की बैठक बुलाकर जो प्रस्ताव पास किया है उससे साफ है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी निर्णय को शिरोधार्य मान रहे हैं. साथ ही उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने के लिए भी निवेदन किया गया है. हालांकि किसी बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि आज केवल प्रस्ताव पास हुआ है इस तरीके की कोई भी चर्चा नहीं हुई है.