जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में समितियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को लाइसेंस समिति की पहली बैठक आयोजित हुई. जिसमें दिव्यांग, विधवा और कैंसर पीड़ितों को डेयरी बूथ आवंटन में प्राथमिकता देने का प्रस्ताव पास हुआ. वहीं उद्यान समिति की बैठक में सघन पौधरोपण के लिए वार्ड वाइज प्लान तैयार करवाने के निर्देश दिए गए.
ग्रेटर नगर निगम उद्यान समिति की चेयरमैन राखी राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. जिसमें निगम क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण के लिए एक कार्य योजना बनाने और इस कार्य के लिए सभी पार्षदों को उनके क्षेत्र में पौधरोपण करवाने के लिए स्थान चिन्हित कर भेजने के लिए पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. बैठक में पक्षियों के लिए परिंडे लगवाने और पशुओं के लिए कुंड बनवाने सहित उद्यानों के विकास कार्यों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही पार्कों के विकास के लिए वार्षिक दर तय करने का निर्णय लिया गया.
पढ़ें: राजस्थान में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू होगा साप्ताहिक कर्फ्यू
वहीं लाइसेंस समिति चेयरमैन रमेश चंद्र सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में 8 प्रस्तावों पर चर्चा की गई. बैठक में नगर निगम क्षेत्र में संचालित वैध और अवैध डेयरियों के निरीक्षण, डेयरी बूथ आवंटन के लिए विचाराधीन पत्रावलियों की वार्ड अनुसार सूचना तैयार करने, शहर में जगह-जगह संचालित हो रहे अवैध साप्ताहिक बाजारों/हटवाड़ों की सूची बनाने जैसे प्रस्ताव पर चर्चा की गई. इस दौरान डेयरी बूथ आवंटन में दिव्यांग, विधवा और कैंसर पीड़ित महिलाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर निगम सीमा में संचालित होटलों में सौर ऊर्जा उपकरणों और ग्रीनरी को बढ़ावा देने के लिए होटल संचालकों को प्रेरित करने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई.
उधर, ग्रेटर नगर निगम की ओर से एटरिया कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी का खाता को किया गया. इस कंपनी पर निगम का 8 करोड़ 55 लाख रुपए का बकाया था. विद्युत पोल पर एरियल केबल के बदले कंपनी को ये शुल्क अदा करना था, लेकिन भुगतान को लेकर बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद बकाया जमा नहीं कराने पर, आयुक्त यज्ञ मित्र सिंह देव ने कंपनी का बैंक का खाता कुर्क करने के आदेश जारी किए.