जयपुर. प्रदेश में गुरुवार से मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो जाएगी. इसके लिए प्रदेश में 72 केंद्र बनाए गए हैं. इस बार प्रदेश में 3 लाख 6 हजार 875 मैट्रिक टन मूंगफली की खरीद किसानों से की जाएगी. यह जानकारी सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के पवन ने दी.
उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मूंगफली के लिए प्रदेश में 1 लाख 1 हजार 547 किसानों ने पंजीयन करा लिया है. डॉ पवन के अनुसार केंद्र सरकार ने मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली जिंसों के लिए 9 लाख 63 हजार मैट्रिक टन खरीद की अनुमति दी है. उनके अनुसार 1 नवंबर से मूंग उड़द और सोयाबीन की खरीद शुरू हो चुकी है. जबकि 5 नवंबर तक 3.75 करोड़ रुपए की खरीद की जा चुकी है.
पढे़ं- जयपुर के शाहपुरा में तेल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 800 लीटर ऑयल सहित पिकअप और टैंकर जब्त
5090 रुपए प्रति क्विंटल से होगी खरीद-
सहकारिता रजिस्टार डॉक्टर नीरज के पवन के अनुसार इस बार मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए 5090 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य रखा गया है. डॉ. पवन के अनुसार मूंग की 2.28 लाख मैट्रिक टन, उड़द की 73800 मेट्रिक टन और सोयाबीन की 3.54 लाख मैट्रिक टन की खरीद पंजीयन कराने वाले किसानों से की जाएगी. उन्होंने बताया कि चारों जींसों के लिए अब तक 2.26 लाख किसानों ने बायोमेट्रिक तरीके से पंजीयन कराया है.