जयपुर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत प्रदेश में इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं. ऐसे में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी.
इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने सवाई मानसिंह अस्पताल में बनाए गए वैक्सीन सेंटर का दौरा किया. इस मौके पर डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि वैक्सीनेशन से जुड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
पढ़ें- राजस्थान में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए 167 सेंटर, SMS हॉस्पिटल से होगी टीके की शुरुआत
उनका यह भी कहना है कि इसे लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के स्टाफ और चिकित्सकों ने उन्हें प्रेरित किया. साथ ही उनके घर वालों ने भी उनका हौसला अफजाई की. जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है. बता दें कि राजस्थान में 167 सेंटर तैयार किए गए हैं, जहां हेल्थ वॉरियर्स को पहले चरण में टीका लगाया जाएगा.